Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण एवं बुनियादी शिक्षा एवं सांख्यात्मक ज्ञान के...

नरसिंहपुर : राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण एवं बुनियादी शिक्षा एवं सांख्यात्मक ज्ञान के मूल्यांकन की मॉनीटरिंग करने पर दिया जोर, जिला स्तरीय डीपीएमयू समीक्षा बैठक सम्पन्न………………

17
0

नरसिंहपुर :  सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिले के विद्यालयों में चल रही  शैक्षणिक अकादमिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में ली।

      समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने कक्षा पहली से आठवीं तक अकादमिक गतिविधियों बुनियादी साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान मिडलाइन असेसमेंट डाटा, मिशन अंकुर संबंधित सामग्री, पुस्तक वितरण स्टेट्स, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिये मिशन अंकुर वार्षिक कार्य योजना पर क्रियान्वयन, विकासखंड स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण, मेंटरिंग विजिट डेटा, एनएएस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कंडम भवनों की प्रगति की जानकरी ली। शालाओं में मध्यान्ह भोजन की एएमएस एवं एमडीएम एप पर  मानीटरिंग तथा माह जुलाई और अगस्त की खाद्यान उठाव,कक्षा पहली से आठवीं तक के नामांकन और वर्ष 2024-25 में नि:शुल्क साईकिल वितरण हेतु पात्रता का निर्धारण और पूर्व वर्षों की साईकिल वितरण, सीएसआर मद से स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। जिला, विकासखंड स्तरीय संबंधी अन्य मुख्य बिन्दु और स्थानीय स्तर की समस्या का त्वरित निराकरण कर शैक्षणिक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया।

      सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिये कि विश्लेषण प्रपत्र के अनुसार शालावार, विषयवार कठिन बिन्दुओं पर विषय विशेषज्ञों का सहयोग लेकर निराकरण करें। समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रतिदिन पांच विद्यालयों की आनलाइन मानीटारिंग करें। जिला स्तर पर प्रत्येक माह डीपीएमयू की बैठक का आयोजन कर शैक्षणिक, गतिविधियों की समीक्षा कर बच्चों के स्तर  को सुधार कर लक्ष्य पूर्ण करें। माह अगस्त में सर्वाधिक एफएलएन मॉनीटरिंग करने वाले बीएसी श्री पवन राजोरिया से एफएलएन के संबंध में चर्चा की।

      बैठक में जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी, डाइट प्राचार्य, प्रशिक्षक, एफएलएन प्रभारी, समस्त एपीसी, बीआरसी, नेस प्रभारी, बीएसी, जनशिक्षक और अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here