Home जशपुरनगर डाईट जशपुर में कुडूक एवं सादरी भाषा की पुस्तकें लेखन कार्य हेतु...

डाईट जशपुर में कुडूक एवं सादरी भाषा की पुस्तकें लेखन कार्य हेतु कार्यशाला आयोजित, राज्य शासन द्वारा कक्षा 01 से 05 तक की कुडूक एवं सादरी भाषा की पुस्तक लिखने जिले को दी गई है जिम्मेदारी……………….

22
0
जशपुरनगर  :  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर को कक्षा 01 से 05 तक की कुडूक एवं सादरी भाषा की पुस्तक लिखने की ज़िम्मेदारी दी गई है। जो की बहुभाषा शिक्षा के अंतर्गत् आता है। जिस हेतु 29 एवं 30 अगस्त तक दूसरी कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे ज़िलें के 25 शिक्षक व्याख्याता एवं सेवनिवृतत शिक्षक अपनी सहभागिता दी।
         कुडूक एवं सादरी भाषा की प्रारंभिक जानकारी के साथ कहानियों का लेखन कार्य किया जा रहा है। जिसका आज जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर ने कार्यशाला का अवलोकन किया। इस दौरान डाईट के प्राचार्य एम.जेड.यू. सिद्दीकी, बहुभाषा की प्रभारी श्रीमती सरोज संगीता भोई एवं सादरी भाषा के प्रभारी श्री आर.बी. चौहान उपस्थित थे। श्रीमती भोई एवं श्री चौहान ने अपनी कुडूक एवं सादरी भाषा के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया।
            जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विशेष रूप से आप सभी जशपुर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं और लगातार नाम आगे बढ़ाते रहेंगे। आपकी बनाई हुई पुस्तिका निश्चित रूप से कुडूक एवं सादरी भाषा के छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। प्राचार्य श्री सिद्दीकी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपका कार्य अद्वितीय है।उन्हें बहुत ही अच्छी तरीके से काम करने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here