Home जशपुरनगर जशपुरनगर : खाद्य विभाग के टीम ने ग्राम पंचायत घोलेंग और गलौण्डा...

जशपुरनगर : खाद्य विभाग के टीम ने ग्राम पंचायत घोलेंग और गलौण्डा के पीडीएस दुकान का किया निरीक्षण…………….

22
0
जशपुरनगर :  खाद्य विभाग के टीम द्वारा जशपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत घोलेंग और ग्राम पंचायत गलौण्डा के पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया।
        खाद्य विभाग ने ग्राम पंचायत घोलेंग के निरीक्षण के उपरांत जानकारी देते हुए बताया है कि पीडीएस दुकान का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के द्वारा दुकान में चावल 79 क्विंटल चावल, 10 क्विंटल नमक एवं 1.22 क्विंटल शक्कर पाया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उचित मूल्य दुकान विक्रेता अनूप रजन तिग्गा उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकान का संचालन उनके द्वारा किया जाता है। दुकान से 350 कार्डधारी संलग्न हैं। दुकान जांच समय तक 298 कार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है। विक्रेता द्वारा बताया गया कि दुकान से प्रतिमाह लगभग 315 कार्डधारियों द्वारा ही उठाव किया जाता है।  मौके पर चावल स्टॉक लगभग 9 क्विंटल कम पाया गया। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया जिसके आधार पर खाद्य निरीक्षक द्वारा प्रतिवेदन आगामी आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीएम जशपुर को प्रस्तुत किया जाएगा।
          इसी तरह खाद्य विभाग ने ग्राम पंचायत गलौण्डा के पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत खाद्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की दुकान का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के दौरान दुकान में 83 क्विंटल चावल, 3.5 क्विंटल नमक एवं  5 क्विंटल शक्कर पाया गया। मौके पर उपस्थित उचित मूल्य दुकान विक्रेता  बसंत खेस्स ने बताया की  दुकान का संचालन उनके द्वारा किया जाता है। श्री खेस्स ने जांच टीम को बताया की दुकान से 221 कार्डधारी संलग्न हैं। जांच के दौरान टीम ने पाया की समय तक 121 कार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण ई-पाश मे दर्ज किया गया है। टीम को बताया गया की सभी का अंगूठा लगवाने के बाद सभी को वितरण किया जाता है।  मौके पर स्टॉक कम पाया गया। खाद्य विभाग ने बताया की उनके द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन आगामी आवश्यक कार्यवाही हेतु एसडीएम जशपुर को प्रस्तुत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here