कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के संवेदनशील पहल से बैकुंठपुर के एसईसीएल स्टॉफ क्लब, गौतम सदन में सुबह साढ़े दस बजे से जिले के विभिन्न गाँवो से नए आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने, त्रुटि सुधार कराने बुजुर्गों, दिव्यांग व महिलाएं बड़ी संख्या में शिविर स्थल पहुंचे थे।
शिविर में यूआईडीआई के विशेषज्ञों की उपस्थिति में आधार संबंधी बायोमेट्रिक मिस मैचिंग, मल्टीपल रीजेक्शन प्रकरण के निराकरण एवं दिव्यागजनों के लिए न्यूनतम शुल्क के साथ आधार कार्ड बनाया गया।
यूआईडीआई के प्रतिनिधि के रूप में आए उप संचालक श्री टी. चेतन्य रेड्डी, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अनित तिवारी एवं प्रोग्रामर सौरव रामटेके ने जानकारी दी कि आधार कार्ड से संबंधित बायोमेट्रिक मिस मैचिंग, मल्टीपल रीजेक्शन प्रकरण, सामाजिक सहायता पेंशन अंतर्गत आधार सीडिंग से संबंधित किसी भी तरह की सुधार सहित वृद्धजनो, दिव्यांगजनों के लिए शिविर स्थल पर करीब 455 लोगों के आधार कार्ड से सम्बंधित कार्य किया गया है।
विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के सदस्यों का बना आधार कार्ड
बता दें कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की विशेष पहल से आज विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के ग्राम बारी निवासी श्रीमती सरिता, श्रीमती ताराबाई, श्री निरंजन एवं श्री रंगलाल को ग्राम सचिव श्री नारायण सिंह सिरदार ने शिविर स्थल लाकर इन पांचों सदस्यों का आधार कार्ड बनाने में मदद की। श्री रंगलाल ने बताया कि अब आधार कार्ड बनने से शासन की योजनाओं का लाभ लेने में और सुविधा होगी। इसी तरह सात पण्डो जनजाति के सदस्य आधार कार्ड बनाने पहुंचे थे।
कलेक्टर का जताया आभार
ग्राम बड़े आनी से बुजुर्ग श्रीमती कलेशरी बाई अपने पुत्र श्री रामशरण चेरवा के साथ आधार कार्ड बनवाने पहुंची थीं, उनके पुत्र ने बताया कि अब माँ की आधार कार्ड बन जाने से, आयुष्मान कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज बनाने में मदद मिलेगी। इसी तरह ग्राम खरवत निवासी श्री तुलसी राम अपने दिव्यांग पुत्र का आधार कार्ड बनवाने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि समाचार पेपर से जानकारी मिलने के कारण वे यहां पहुंचे हैं, इस शिविर के लिए कलेक्टर का आभार जताया।
शिविर स्थल मेडिकल टीम के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ दिलाने के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे। शिविर स्थल पर भोजन व्यवस्था भी की गई थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व शिविर के नोडल अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम ने शिविर स्थल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।