Home जशपुरनगर जशपुरनगर : उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न आबंटन में नहीं की...

जशपुरनगर : उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न आबंटन में नहीं की जा रही है कटौती, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्डधारियों को बायोमेट्रिक के माध्यम से किया जा रहा है खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण, जिले में 488 शासकीय उचित मूल्य दुकान है संचालित………………

29
0
जशपुरनगर :   जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित 488 शासकीय उचित मूल्य दुकानों से संलग्न राशन कार्डधारियों को  E-POS  मशीन में अंगूठा (बायोमेट्रिक) लगाने के पश्चात खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण किया जाता है।

जिला  खाद्य अधिकारी ने बताया की E-POS  मशीन से राशन कार्डधारकों को चालू माह में पिछले माह का खाद्यान्न प्रदान नहीं किया जा सकता है और जिन राशन कार्ड धारकों द्वारा वर्तमान माह में अपने खाद्यान्न का उठाव नहीं किया जाता है। उतनी मात्रा उचित मूल्य दुकान में बचत के रूप में रहती है।  जिसे आगामी माह के आबंटन से कम कर दुकानों में भंडारित किया जाता है। विभाग द्वारा किसी भी उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न आबंटन में कटौती नहीं की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here