Home पूजा-पाठ आनी/कोरिया : सावन सोमवार के अंतिम अवसर पर शिव मंदिर में हर्षो-उल्लास...

आनी/कोरिया : सावन सोमवार के अंतिम अवसर पर शिव मंदिर में हर्षो-उल्लास से हुई पूजा-अर्चना………………

76
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय के समीप आनी गांव में विभूतिमान आलौकिक मंदिर की स्थापना इसी वर्ष की गयी है। देखने में मंदिर भव्य एवं सुन्दर दिखाई देता है। ये सभी महादेव के भक्तों द्वारा निर्माण कराया गया।

बता दें कि, 19 अगस्त का दिन बेहद खास था। क्योंकि इस दिन सावन का अंतिम सोमवार, सावन पूर्णिमा और रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। साथ ही इस दिन सावन मास का समापन भी हुआ। शिव पुराण के अनुसारए जो व्यक्ति सावन सोमवार का व्रत और शिवलिंग पर बेलपत्र और जल अर्पित करता हैए भगवान शिव उसकी समस्त मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। सावन के अंतिम सोमवार को रुद्राभिषेक करना का भी विशेष महत्व हैए मान्यता है कि इस दिन पूरे परिवार के साथ रुद्राभिषेक करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

बता दें कि, 19 अगस्त को भद्राकाल भी लगा हुआ था हिन्दु पंचाग के अनुसार, सुबह से लेकर दोपहर लगभग 1.35 बजे तक मुहर्त नहीं थी। इसी कड़ी को देखते हुए आनी शिव मंदिर में लगभग दो बजे कावड़ यात्रा निकाला गया था। जिसमें सभी गांववासी ढोल-नगाड़े एवं हर्षो-उल्लास के साथ उस कावड़ यात्रा में शामिल हुए थे। जिसके पश्चात् शिवलिंग में जल अर्पण किया गया। तत्पश्चात् पूजा-पाठ के साथ शिवलिंग की पूजा की गयी। जिसमें गावं के सभी श्रद्धालू सामिल थे।

देखा गया कि, शिवमंदिर में शाम लगभग 6 बजे तरह-तरह के प्रसाद वितरण श्री मनेजर, श्री कल्याण सिंह, श्री तेजबहादूर एवं श्री मुन्ना द्वारा किया गया था। गांव के सभी भक्त वहां प्रसाद खाने पहुंचे हुऐ थे।

सावन के पर्व पर आनी के शिवमंदिर में रामायण का संगीतकारों ने अपने-अपने स्वरों में गायन किया। जिससे पूरे गांव के लोग एकत्रित हुए थे और सावन सोमवार के पर्व पर मंदिर में भक्त भक्ति में लीन होकर भक्तगण भक्ति में विभोर हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here