Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त...

नरसिंहपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित…………….

26
0

नरसिंहपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया है।

     फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक बीएलओ द्वारा डोर- टू- डोर सर्वे, मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/ पुनर्व्यव्यवस्था, मतदाता सूची/ ईपिक में विसंगतियों को दूर किया जायेगा। इसके अलावा छवि गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करने के लिए जहां भी आवश्यक हो, धुंधली खराब गुणवत्ता और निर्वाचक नामावली में गैर मानवीय छवियों को बदलकर अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरों को सुरक्षित किया जायेगा। मतदान केन्द्रों के खंड/ भागों के पुनर्रचना, खंड/ भाग की सीमाओं के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप दोना और मतदान केन्द्रों की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना, कमियों की पहचान करना और ऐसी कमियों का समयसीमा में सुधारना है। इसके अलावा कंट्रोल टेबिल का अपडेशन किया जायेगा।

     19 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 तक प्रारूप एक से 8 की तैयारी, अर्हता तिथि के रूप में एक जनवरी 2025 के संदर्भ में पूरक और एकीकृत प्रारूप नामावली तैयार करना है। एकीकृत निर्वाचक नामावली का प्रारूप का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा। दावे- आपत्ति दाखिल करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक रहेगी। विशेष कैम्प 9 नवम्बर 2024 से 10 नवम्बर 2024 और 16 नवम्बर से 17 नवम्बर 2024 तक आयोजित किये जायेंगे। दावे- आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जायेगा। निर्वाचक नामावली की स्वास्थ्य मापदंडों की जांच एवं आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने और डाटाबेस को अपडेट करने व पूरकों का मुद्रण एक जनवरी 2025 को किया जायेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाश 6 जनवरी 2025 को किया जायेगा।

     अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार समय- सीमा में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर को विषयांकित संबंध में समुचित प्रशिक्षण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here