नरसिंहपुर : मिशन शक्ति के 9 वें सप्ताह के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय- पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, महिलाओं को सशक्त बनाने, शिक्षा, वित्तीय सुरक्षा और महिलाओं के खिलाफ हानिकारक प्रथाओं को समाप्त करने पर केन्द्रित जानकारी प्रदान की गई। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य व घटकों से बलिकाओं को सजग किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्रीमती शिव कुमारी तिवारी, बाल संरक्षण अधिकारी सौनिध्य सराठे, चेतना उपाध्याय, ज्योत्सना झारिया और विद्यार्थी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मोहिनी जाधव के मार्गदर्शन में जिले में हब फॉर एंपारमेंट ऑफ वुमैन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यह जानकारी वन स्टाप सेंटर प्रशासक श्रीमती संध्या काले ने दी है।