नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में श्योपुर जिले के विजयपुर में स्वसहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों को 1,574 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 322 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से बहनों के बैंक खातों में अंतरित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले की 213450 महिलाओं को माह अगस्त 2024 में मासिक 1250 रुपये की 25 करोड़ 92 लाख 21 हजार रुपये और रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 250 रुपए प्रति महिला को 5 करोड़ 33 लाख 62 हजार 500 रुपये का अंतरण किया। इस तरह जिले की कुल 213450 महिलाओं को कुल 31 करोड़ 25 लाख 64 हजार 600 रुपये की राशि का वितरण किया गया।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत जिले के एक लाख 21 हजार 113 हितग्राहियों को 7.30 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित किया।
नगर परिषद तेंदूखेड़ा में रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों का पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया। लाड़ली बहनों ने विधायक को राखी बांधकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर परिषद तेंदूखेड़ा श्री विष्णु शर्मा व उपाध्यक्ष हेमलता डालचंद पटेल, श्री संतोष पटेल, श्री शिवदयाल खेरोनिया, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद थी।
कार्यालय नगरपालिका परिषद के बैठक कक्ष में में लाड़ली बहना राशि अंतरित, स्व सहायता समूह व रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखा व सुना। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री नीरज महाराज, उपाध्यक्ष श्री अजीत ठाकुर, श्रीमती निशा सोनी, श्रीमती सविता अग्रवाल, पार्षद श्री गुडडा साहू व श्री सौरभ ठाकुर, गणमान्य नागरिक मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नीलम चौहान सहित महिला बाल विकास एवं नगरपालिका परिषद के अधिकारी- कर्मचारी, लाड़ली बहनें मौजूद थी।
इस अवसर पर उपस्थित लाडली बहनों एवं स्वसहायता समूह की बहनों द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया गया। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हाथों में तिरंगा लेकर जनजागरूकता रैली निकाली गयी। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत नगरपालिका अध्यक्ष श्री नीरज महाराज एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यालय के पार्क में पौधा रोपा गया। सीएमओ नरसिंहपुर श्री चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए हर घर तिरंगा फहराने एवं एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाने की अपील समस्त नागरिकों से की। नगर पालिका गाडरवाडा में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लाड़ली बहनों को “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के अंर्तगत एक- एक पौधा प्रदान किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम को जिले के प्रत्येक विकासखंड, ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों में देखा व सुना गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और हितग्राही महिलायें मौजूद थी।