जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली के दिन जिले के सभी ब्लाकों में एक पेड़ मां के नाम के सार्थक सन्देश के साथ कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में वृहद स्तर पर प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्थानियों जनप्रतिनिधियों के हाथों 5 हजार से अधिक पौधा वितरण किया गया। इसके साथ ही जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के घरों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इसके अलावा करदना ग्राम पंचायत के छतौरी में पीएम जनमन अंतर्गत निर्मित विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के आवास में गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान हितग्राहियों द्वारा पौधा रोपण भी किया गया। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य गण, जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य गण, सरपंच पंच एवं आवास योजना के हितग्राही, स्थानीय नागरिक और अधिकारी कर्मचारीगण शामिल हुए।