जशपुरनगर : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद जशपुरनगर के वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 के नागरिकों की जन समस्या के निराकारण किये जाने हेतु पुरानीटोली सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक किया गया ।
श्री बी.आर चौहान, सयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन सरगुजा संभाग के द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर नीलू राम पिता स्व बन्धु राम, गढ़ाटोली को ट्राई साईकिल वितरण किया गया, शिविर में उपस्थित आम नागरिकों को पौधा वितरण की गई। साथ ही जनसमस्या निवारण शिविर में गरीबी रेखा प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण की गई, राजेश चौरासिया, प्रितिकुमारी का पेंशन प्रकारण शिविर स्थल में ही निराकृत कि गई, दिपिका सोनी, बसंत सोनी, रमा ताम्रकार का राशन कार्ड के प्रकारण मौके पर ही निराकृत की गई।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में कुल 333 आवेदन प्राप्त हुई, जिसमें मांग के 280 आवेदन तथा शिकायत से संबंधित 53 आवेदन प्राप्त हुए। निर्माण से संबंधित 55 आवेदन, विघुत से 19 आवेदन, सफाई से 33 आवेदन, पेंशन के 16 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास 52 आवेदन, जलप्रदाय के 53 आवेदन, राशनकार्ड के 60, जन्म – मृत्यू के 27, राजस्व के 03 प्रकारण तथा महिला बाल विकास के 05, वन विभाग के 03, सामान्य प्रशासन के 02 प्रकारण प्राप्त हुए है। प्राप्त शिकायत पर मुख्यनगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारीयों द्वारा तत्काल कार्यावाही करते हुए मौके पर ही 178 प्रकारण का निराकारण किया गया। जिसमें नाली सफाई, कचरा हटाना, विधुत पोल में श्स्ट्रीट लाईट लगवाना एवं नल में पानी न आने की समस्या का निराकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर स्थल पर ही आयुस्मान कार्ड बना कर हितग्राहीयों को प्रदाय किया गया। साथ ही नगरपालिका द्वारा आम, जामून, कटहल, ईमली, आमरूद, अर्जून एवं अन्य प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधो का वितरण किया गया।
संयुक्त संचालन, श्री बी. आर. चौहान के द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में प्राप्त आवेदनों को तत्काल निराकृत करने तथा शासन के द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ हितग्राहियों तक पहुँचाने के निर्देश अधिकारी एवं कर्मचारियों को दी गई है। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष, सतीश वर्मा, पार्षद, नीतु गुप्ता, पाषर्द, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, योगेश्वर उपाध्याय, अशिमा विश्वास उप अभियंता, टी. आर यादव, लेखपाल, जगेशवर चौहान लोक निर्माण प्रभारी, सुरेन्द्र मिश्रा जल प्रदाय प्रभारी, प्रभात सिंन्ह, राजस्व प्रभारी, लिलेन्द्र प्रधान, विजय कुमार, अंकिता लकड़ा, संत मंहतो, बद्रीनाथ पटेल, सुजीत कुशवाहा, योगेश सिंह, दिनेश सिंह, भोला यादव, शंकर यादव, सहित निकाय के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, उपस्थित रहे। जन समस्या निवारण पखवाड़ा 05 अगस्त 2024 (सोमवार) को वार्ड क्रमांक 11, 12 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन, संगम चौक, में किया जावेगा।