Home जशपुरनगर जशपुरनगर : जनसमस्या निवारण पखवाडाः जशपुर के कव्वली मंच में हुआ शिविर...

जशपुरनगर : जनसमस्या निवारण पखवाडाः जशपुर के कव्वली मंच में हुआ शिविर का आयोजन, शिविर में 172 आवेदन हुए हैं प्राप्त, मौके पर 47 प्रकारण का किया गया निराकारण………………..

27
0
जशपुरनगर : शासन के निर्देशानुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छ.ग.नगर पालिका परिषद् जशपुरनगर के वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 के नागरिकों की जन समस्या के निराकारण किये जाने हेतु कव्वली मंच में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक किया गया।
         शासन के द्वारा चलाई जा रही जन समस्या निवारण पखवाड़ा के संदर्भ में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, धनवंतरी योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, पेंशन योजना महतारी वंदन योजना, आयोध्या घाम तिर्थि यात्रा योजना, विस्तरित जानकारी उपस्थित आम नागरिकों को प्रदान कि गई, एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के संबंध में उपस्थित आम नागरीकों से अपील की गई की घरों के बाहर कचरा न फेंके,डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई दीदीयों को गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग छाट कर देने तथा नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।
             जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में कुल 172 आवेदन प्राप्त हुई, जिसमें मांग के 102 आवेदन तथा शिकायत से संबंधित 22 आवेदन प्राप्त हुए। निर्माण से संबंधित 29 आवेदन, विघुत से 12 आवेदन, सफाई से 20 आवेदन, महतारी वंदन के 1 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास 9 आवेदन, जलप्रदाय के 36 आवेदन, राशनकार्ड के 36, जन्म – मृत्यू के 22 तथा राजस्व के 01 प्रकारण प्राप्त हुए है। प्राप्त शिकायत पर मुख्यनगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारीयों द्वारा तत्काल कार्यावाही करते हुए मौके पर ही 47 प्रकारण का निराकारण किया गया। जिसमें नाली सफाई, कचरा हटाना, विधुत पोल में स्ट्रीट लाईट लगवाना एवं नल में पानी न आने की समस्या का निराकरण किया गया। साथ ही पखवाड़ा शिविर में आम नागरिकों को पौधा वितरण कि गई। उक्त शिविर में नायब तहसीलदार, जशपुर, महिला बाल विकास, श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शिविर में उपस्थित थे।
         जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में फैजान सरवर खान, पार्षद मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, अशिमा विश्वास उप अभियंता, नवीन तिवारी उप अभियंता, टी. आर यादव लेखपाल, जगेशवर चौहान लोक निर्माण प्रभारी, सुरेन्द्र मिश्रा जल प्रदाय प्रभारी, प्रभात सिंन्ह, राजस्व प्रभारी, लिलेन्द्र प्रधान, गणपत सिंह, दिनेश सिंह, भोला यादव, शंकर यादव सहित निकाय के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, उपस्थित रहे।
          जन समस्या निवारण पखवाड़ा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक निकाय के वार्डाे में लगाई जावेगी, जिसमें आम नागरिक अपने शिकायत एंव मांग हेतु आवेदन कर सकते है।  01 अगस्त 2024 को वार्ड क्रमांक 07, 08 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन सिटी बस
टर्मिनल में किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here