सावन सोमवार व्रत सोमवार, 22 जुलाई 2024 से शुरू होकर सोमवार, 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा। इस अवधि के दौरान, भगवान शिव के भक्त आशीर्वाद और कल्याण की कामना के लिए श्रावण माह के सभी सोमवार को साप्ताहिक उपवास रखते हैं।
सावन के महीने का क्या महत्व है ?
श्रावण मास भगवान शिव को विशेष प्रिय है अतएव शिव जी की प्रसन्नता हेतु प्रसिद्ध तीर्थों से जल भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थित भगवान शिवस्वरूप ज्योतिर्लिंग को जलार्पण किया जाता है। इसी को कांवड़ यात्रा भी कहा जाता है। इसी महीने में शिव जी की पूजा एवं अभिषेक भी किया जाता है। सोमवार को अधिकतर शिवभक्त व्रत रखते हैं।
सोमवार व्रत के नियम
सोमवार के दिन सुबह देर तक न सोएं। सुबह उठकर पवित्र स्नान करें, स्नान के पानी में गंगाजल जरूर मिलाएं। साफ वस्त्र धारण करें। इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें।
क्या मासिक धर्म के दौरान व्रत रख सकते है ?
इसका उत्तर है हाँ, आप व्रत (विशेष रूप से सोलह सोमवार के लिए) के लिए 16 सप्ताह की दिनचर्या नहीं तोड़ सकते हैं, लेकिन आपको पूजा करने की अनुमति नहीं है।
श्रावण मास क्यों शुभ है ?
हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार , जो अविवाहित महिलाएं मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहती हैं, उनके लिए श्रावण मास बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसा माना जाता है कि जो महिलाएं सावन के सोमवार का व्रत रखती हैं, भगवान शिव उन्हें सुख, स्वास्थ्य, धन और मनोवांछित इच्छा पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं।