Home जशपुरनगर जशपुरनगर : पीएम जनमन योजना से लाभान्वित हो रहे विशेष पिछड़ी जनजाति...

जशपुरनगर : पीएम जनमन योजना से लाभान्वित हो रहे विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग, जिले के पहाड़ी कोरवा, बिरहोर ग्रामों में विशेष शिविर का हुआ आयोजन………………….

22
0
जशपुरनगर : प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजातीय क्षेत्रों में शिविर आयोजन का सिलसिला जारी है। इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सोनक्यारी के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर के बसाहट व पंचायत में पहुंचकर शिविर आयोजित कर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, सिकल सेल जांच सहित विभिन्न प्रकार के समस्याओं एवं आवश्यकताओं से अवगत होकर निराकरण किया गया। ग्राम पंचायतों में पहाड़ी कोरवा, बिरहोर समुदाय के लोगों के बीच पहुंच कर अधिकारी-कर्मचारियों ने उनसे जानकारी ली। साथ ही उन्हें जनमन योजना की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत सोनक्यारी में आयोजित  शिविर में ग्राम  गीधा एवं करादरी से पहाड़ी कोरवा पहुंचे । जहां 7 लोगों का  बैंक खाता खोला गया,  4 पीएम किसान पंजीयन, 10 जाति प्रमाण पत्र, 5 राशन कार्ड नया बनया गया  व 7 नए नाम जोड़ने आवेदन लिया गया। आयुष्मान कार्ड 9, जाब कार्ड 1, आधार कार्ड  नया 15, अपडेट 2किया गया। इसी तरह  लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 53 लोगों को पौधा वितरण भी किया गया।
                गौरतलब है कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, आधर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पक्का आवास, नल जल योजना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान-पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। साथ ही इन परिवारों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन इन समुदाय के लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने लगातार प्रायसतर है जिसका अब सुखद और सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here