नरसिंहपुर : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में शासकीय अधिकारी- कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन, परिषद और आम नागरिक भी स्वेच्छा से शामिल हो रहे हैं। नागरिकों द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी मां एवं परिजनों के साथ पौधे लगाये जा रहे है।
माध्यमिक शिक्षक श्री देवेन्द्र सिंह लोधी ने अपने जन्मदिन पर रोपा पौधा
अभियान के तहत जरजोला रोड स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई सामुदायिक भवन परिसर में माध्यमिक शिक्षक श्री देवेंद्र सिंह लोधी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अशोक का पौधा रोपा। उक्त अवसर पर आलोक संघ के सदस्य व पदाधिकारी, प्राचार्य श्री जीएस पटेल, श्री गोविंद बड़कुर, श्री हरगोविंद पटेल, श्री हरनाम सिंह, श्री प्रतीक लोधी, योग समिति के सदस्य मौजूद थे।
ग्राम भुगवारा करेली में श्री राम कृपा कुटी परिसर में श्री अशोक तिवारी, श्रीमती अंजू तिवारी, श्री अक्षय तिवारी व श्रीमती उर्मिला अवस्थी द्वारा गाडरवारा में बड़ी बहिन द्वारा भेंट स्वरूप दिए गए बेलपत्र के पौधे का रोपण किया। इस पौधे को सुरक्षित और संरक्षण करने का संकल्प भी लिया।
मप्र जन अभियान परिषद की संस्था व समितियों ने किया पौधरोपण
जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विकासखंड गोटेगांव जिला नरसिंहपुर की नावांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मनकवारा द्वारा खेत की मेड पर आम एवं बेल के पौधे रोपे गये।
इसी तरह मप्र जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वय श्री राममोहन रघुवंशी मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक 3 में नवांकुर संस्था, शिव शक्ति समिति धनोरा के तत्वावधान में पौधरोपण किया गया। इन पौधों में मीठी नीम, आम, नीम, जामुन आदि शामिल थे। पौधा रोपित किए एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ भी ली गई। इस मौके पर शुभम विद्यापीठ खेरी के स्कूल संचालक श्री नीलेश अवस्थी, शाला के सभी शिक्षक, समिति के अध्यक्ष श्री शिवदीन पटेल, सचिव श्री मोहित मेहरा आदि मौजूद थे।
नवांकुर संस्था डोंगरगांव के सेक्टर मुंगवानी की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खापा द्वारा फलदार एवं छायादार आम, जामुन, नीम, अशोक का पौधरोपण किया गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारी व ग्रामीणजन मौजूद थे। ग्राम अंडिया में प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार मेहरा के खेत पर नवांकुर ब्रम्हर्षि वशिष्ठ शिक्षण- प्रशिक्षण एवं सेवा समिति नरसिंहपुर व नवांकुर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगांव के सहयोग से नीम, नींबू, आम, सेमल आदि के पौधों का रोपण किया गया।