Home जशपुरनगर नरसिंहपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में नेशनल अचीवमेंट सर्वे जिला स्तरीय टास्क...

नरसिंहपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में नेशनल अचीवमेंट सर्वे जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न……………

24
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार की मौजूदगी में जिले में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित टास्क फोर्स की जिला स्तरीय बैठक डाइट सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तैयारियों को लेकर गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष और अच्छे प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार उनके बुनियादी ज्ञान एवं समझ को विकसित करने के लिए सतत मॉनीटरिंग करें। विद्यार्थी अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें इसके लिए विद्यालय में बच्चों को नवाचार के साथ शिक्षण कार्य करायें।

      कलेक्टर ने कहा कि शासकीय व अशासकीय विद्यालय में कोई अंतर नही होता है। अशासकीय विद्यालयों की मॉनीटरिंग के लिए रणनीति तैयार कर नोडल अधिकारी नियुक्त कर रेंडम आधार पर सतत मॉनीटरिंग कर बच्चों के स्तर को जांचा जाये। विद्यार्थियों के स्तर को बढ़ाने के लिए अकादमिक स्तर पर टीम तैयार करें। कठिन बिंदुओं का निराकरण कर छात्र के ज्ञान स्तर को बढ़ायें और लक्ष्य हासिल कर सकें।

      बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि सर्वे के दौरान विद्यालयों में ओएमआर सीट पर ली जाने वाली परीक्षा के फॉरर्मेट एवं विश्लेषण के सवाल पर डिस्ट्रिक्ट को- ऑर्डिनेटर से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रश्न बैंक एवं किताबों से प्रश्नों को तैयार कर विद्यार्थियों को इन प्रश्नों का अभ्यास करवायें।

      सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे के कलेंडर एवं टूल के आधार पर विद्यालय में गतिविधियां करवायें। प्रश्नों के उत्तर ओएमआर सीट पर हल कराकर बच्चे की स्तर की सतत मॉनीटरिंग की जाये और उनकी दक्षता हासिल करने के प्रयास किये जायें।

      बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी, डाइट प्राचार्य श्री एमए खान, डाइट व्याख्याता श्री जीएल उप्रेलिया, सहायक प्राध्यापक डाइट श्री आरके यादव के द्वारा नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

      इस दौरान सहायक संचालक शिक्षा श्री एएस मसराम, जिला स्तरीय गठित नेस टास्क फोर्स समिति के सदस्य, समस्त विकासखंड के विषयवार सपोट एवं प्रशिक्षण जिला स्तर- डाइट, विषयवार सपोट एवं प्रशिक्षण जिला स्तर- डीआरजी, ब्लाक नेस प्रभारी और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here