Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : कौशल व्यक्ति के समग्र विकास का आधार- कलेक्टर श्रीमती पटले………….

नरसिंहपुर : कौशल व्यक्ति के समग्र विकास का आधार- कलेक्टर श्रीमती पटले………….

40
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार की उपस्थिति में शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर में विश्व कौशल दिवस का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सम्पूर्ण आईटीआई का भ्रमण किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, स्किल काम्पीटिशन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।

      इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती पटले ने प्रशिक्षणार्थियों को कौशल उन्नयन के महत्व एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। अपने प्रेरक उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा कि अपने कौशल को निखारें और देश की प्रगति में योगदान दें। विश्व कौशल दिवस का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक विकास की ओर बढ़ाना है। प्रशिक्षणार्थी इसके लिए स्वयं को तैयार करें। कौशल व्यक्ति के समग्र विकास, रोजगार, उद्यमशीलता, आत्मविश्वास में योगदान करता है। कौशल विकास किसी एक विशेष क्षेत्र तक सीमित नहीं है।

      कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के मोबिलाईजेशन एवं प्रचार- प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री पाराशर एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

जिले में अब तक 188 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिंहपुर : नरसिंहपुर जिले में एक जून से 15 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 188 मिमी अर्थात 7.40 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 15 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 12 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 14 मिमी, गाडरवारा में 5 मिमी, गोटेगांव में 4 मिमी, करेली में 9 मिमी और तेंदूखेड़ा में 28 मिमी वर्षा आंकी गई है।

      अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई तक तहसील नरसिंहपुर में 162 मिमी, गाडरवारा में 235 मिमी, गोटेगांव में 231 मिमी, करेली में 108 और तेन्दूखेड़ा में 204 मिमी वर्षा आंकी गई है।

      इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 480.40 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 533 मिमी, गाडरवारा में 478 मिमी, गोटेगांव में 360 मिमी, करेली में 567 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 464 मिमी वर्षा हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here