बैकुण्ठपुर कोरिया में तहसील कार्यालय के बाबू (अमृता गुप्ता) द्वारा वशिष्ठ टाइम्स के संपादक से सबूत मांगा गया था। जहां बाबू द्वारा संपादक को कहा कि, किसने आपको बताया, वह आपको कहां से पता चला ? जिसके पश्चात् संपादक जी ने अपने जवाब में कहा कि, सुप्रिम कोर्ट के आदेशानुसार- पत्रकारों से सूत्र पूछने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।
वही बीरन सिंह द्वारा 02/07/2024 को जनदर्शन कार्यक्रम में पत्र भेजा गया था जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, तहसील कार्यालय के बाबू (अमृता गुप्ता) के ऊपर 3000 रूपये लेकर काम न करने का आरोप लगा हुआ है। और बीरन सिंह द्वारा ये भी कहा गया है कि, बाबू द्वारा मुझे चमकाया गया व धमकी दी कि, तुम चाहे जहां जाओ, जो कर लो, मैं तुम्हारा काम नहीं करूंगी। ये सभी पत्र में उल्लेखित है।
इस जनदर्शन पत्र को देखते हुए वशिष्ठ टाइम्स समाचार में प्रकाशित किया गया है। इसी तहसील में तहसील कार्यालय में बाबूओं द्वारा पैसा लेने का समाचार सबूत सहित प्रकाशित किया जायेगा।