Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : कलेक्टर ने किया पत्रकारों के साथ पौधरोपण………………….

नरसिंहपुर : कलेक्टर ने किया पत्रकारों के साथ पौधरोपण………………….

28
0

नरसिंहपुर :  ज़िले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रतिदिन पौधारोपण की गतिविधियाँ की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने संयुक्त रूप से पत्रकारों के साथ साक्षरता स्तंभ परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान फलदार एवं छायादार 30 पौधों का पौधरोपण किया। इन पौधों में आंवला, आम, जामुन, अशोक, नीम, अमरूद आदि पौधे शामिल थे।

      इस मौके पर सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री राहुल वासनिक, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा, श्री एलपी गिरदोनिया, पत्रकारबंधु और नागरिकों ने भी पौधरोपण किया।

      एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में चल रहे पौधरोपण के तहत कलेक्टर श्रीमती पटले ने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित स्थल पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, जल स्तर का घटना, असामान्य वर्षा आदि इन सब बातों को देखते हुए अधिकाधिक पौधरोपण कर प्रकृति का संरक्षण करना आज की नितांत आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान में किये जा रहे पौधरोपण का फोटो अंकुर वायुदूत ऐप में अपलोड अवश्य करें।जनसंपर्क कार्यालय के स्टाफ के श्री मंगल प्रसाद ठाकुर, श्री मिट्ठू लाल ढीमर,श्री शहीद खान, श्री सिद्धार्थ रैकवार, श्री आकाश राय ने भी पौधे लगाये।

मां के साथ बेटे ने लगाया पौधा

      अभियान के तहत साक्षरता स्तंभ परिसर में श्रीमती शंकुनतला वासनिक ने अपने बेटे राहुल वासनिक के साथ आम का पौधे का रोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here