जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में उल्लेखनीय कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर श्री प्रशांत कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुनकुरी श्री नन्दजी पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसाबहार श्री प्रदीप कुमार राठिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा श्री ओंकार यादव और डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के, श्री हरिओम द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर श्री प्रशांत कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुनकुरी श्री नन्दजी पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी को लोकसभा निर्वाचन 2024 में रिटर्निंग ऑफिसर का दायित्व निर्वहन करते हुए त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण, अद्यतीकरण, ए.एम.एफ. सहित मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारी, सतत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदान दलों का प्रभावी प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराते हुए ई.व्ही.एम. का स्ट्रांगराम तक सुरक्षित परिवहन एवं सीलिंग तथा मतगणना दिवस को सुव्यवस्थित मतगणना कराया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन कराते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराया गया, जो कि सराहनीय है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसाबहार श्री प्रदीप कुमार राठिया और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा श्री ओंकार यादव के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन में दिये गये दायित्व का निर्वाहन त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली, पुनरीक्षण अद्यतीकरण, मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारी सतत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदान दलों का प्रभावी कराते हुए ई.व्ही.एम. का मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न रूम तक सुरक्षित परिवहन एवं सीलिंग तथा मतगणना दिवस को सुन्धस्थल मतगणना कराने में रिटर्निंग ऑफिसर का सहयोग किया, जो कि सराहनीय है।
इसी प्रकार कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के और श्री हरिओम द्विवेदी के लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने दायित्व के साथ-साथ नोडल अधिकारी, डाक मतपत्र एवं समय-समय पर सौपे गए निर्वाचन संबंधी कार्यों का रिर्पाेटिंग कर सुचारू रूप से संचालन एवं सम्पादन करने के इस उल्लेखनीय कार्य के लिए शुभकामनाओं सहित प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में उल्लेखनीय कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं सभी एसडीएम के लिए जिला प्रशासन सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।