नरसिंहपुर : राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के अनुसार समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना सत्र 2024- 25 के अंतर्गत ईसीसीई कक्षायें प्रारंभ किये जाने वाले विद्यालयों का परीक्षण व सत्यापन के उपरान्त जिले की 50 विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षायें प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। चयनित विद्यालयों में नर्सरी, केजी वन 1, केजी 2, केजी 3 कक्षाओं में 3- 5 वर्ष की आयु समूह के सभी बच्चों का नामांकन कर एक जुलाई 2024 से दैनिक कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियों का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करने दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
जिन विद्यालय परिसर में पूर्व से आँगनवाड़ी संचालित हैं, उन विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षायें संचालित नहीं किया जाना है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए लगभग 4 घंटे की दैनिक गतिविधियों हेतु सुझावात्मक समय सारिणी जारी की जा चुकी है, जिसके अंतर्गत गतिविधियां समय सारणी द्वारा संचालित की जाना है।
जिले के नरसिंहपुर विकासखंड में 13, करेली में 2, चांवरपाठा में 10, सांइखेड़ा में 10, गोटेगांव में 8 और चीचली में 7 प्राथमिक विद्यालय में पूर्व प्राथमिक कक्षायें प्रारंभ होंगी।