Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत करवायें पंजीयन……………..

नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत करवायें पंजीयन……………..

25
0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"source_ids":{},"source_ids_track":{},"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":3},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत पूर्व में असंगठित श्रमिकों की 38 श्रेणियों को सम्मिलित किया गया था। श्रम विभाग के अनुसार 39 श्रेणी पर गिग वर्कर्स को असंगठित श्रमिकों की श्रेणियों में सम्मिलित किया गया है।

      गिग वर्कर्स श्रमिक की श्रेणियों में फूल सप्लाई/ वितरण सेवा जैसे जोमेटो, स्वीमी, ईट श्योर, फूड पांडा आदि, डिलीपरी बॉय/ ऐसोशिएट/ डिलीवरी ड्राइवर जैसे अमेजोन, फ्लिपकार्ट, बिग बॉस्केट, ग्रोफर, जेप्टो, ब्लिंकिट, बेस्ट प्राईस, मेट्रो, डी- मार्ट आदि को सम्मिलित किया गया है। इसी तरह टेली कॉलर/ कॉल सेंटर एसोशिएट, संदेश वाहक/ वितरण कोरियर सर्विस सेवा, इलेक्ट्रॉनिक/ होम सप्लाइंस सर्विसकर्ता जैसे अर्बन कम्पनी, हाऊस जॉय, रीच यू आदि, केब टेक्सी ड्राईवर जैसे ओला, उबर, जुगनू आदि को शामिल किया गया है। इसके अलावा मोटर साईकिल, स्कूटर, ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स जैसे रेपिडो, जुगनू आदि, माल वाहक वाहन चालक डोर टू डोर सप्लाई, कस्टमर/ कंपलेंट सर्विस ऑपरेटर, हाऊस कीपिंग सर्विस जैसे अर्बन क्लैप, हाऊस जॉय रीच यू आदि, ट्रांसक्रिप्शन राईटर/ एसोशिएट, फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर/ ऑपरेटर जो अनेक नियोजकों के लिए कार्य करते हो, फ्रीलांस एप/ ऑनलाइन एडुकेटर्स/ ट्यूटर्स अनेक नियोजकों हेतु, फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइन के अनेक नियोजकों हेतु और फ्रीलांस ट्रेवल अटेंडेंट् गाईड्स एवं संबंधित श्रमिक को शामिल किया गया है। उक्त श्रेणी के अंतर्गत कार्यरत श्रमिक भी मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन करवा सकते हैं। यह जानकारी श्रमपदाधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here