Home बैकुण्ठपुर मुख्यालय बैकुण्ठपुर : सरकारी अस्पताल में मरीजों से ऑपरेशन के बदले पैसे मांगने...

बैकुण्ठपुर : सरकारी अस्पताल में मरीजों से ऑपरेशन के बदले पैसे मांगने के आरोप में एक सिविल सर्जन निलंबित………………

259
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार डाॅ. राजेन्द्र बंसरिया, अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में मरीज का आॅपरेशन करने हेतु राशि की मांग की गई थी जिसके उपरांत मरीज के परिवारजनों द्वारा राशि नहीं दिए जाने के कारण मरीज का इलाज नहीं किया गया। इसकी शिकायत मरीज के परिजनों द्वारा की गई ।

सरकारी अस्पताल में मरीजों से ऑपरेशन के बदले पैसे मांगने के आरोप में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया है। जारी जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। कोरिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन पेश किया गया है। इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जिला एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, डॉ. बंसारिया का यह कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण), 1965 के नियम 3 का उल्लंधन माना गया है। इस आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है।

डाॅ. बंसरिया मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष भी थे बताया जाता है कि, इनके द्वारा जितने भी मेडिकल विकलांग सर्टिफिकेट बनाये गये है यह सभी पैसे ले कर बनाये गये है इनका लूट-कशोटी आदत शुरू से ही बनी हुई है। जानकार सूत्र बताते है कि, ये अपनी जाति का उपयोग करते हुए इनके पास आय से भी ज्यादा सम्पत्ति है। जांच किया जाये तो इनके पास अरबो की सम्पत्ति मिलेगी।

निलंबन अवधि में डॉ. राजेन्द्र बंसारिया का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर निर्धारित किया गया है। सक्षम अधिकारी की अनुमति एवं पूर्व स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here