जशपुरनगर : जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार एवं खनि अधिकारी जशपुर के नेतृत्व में खनि अमला द्वारा जशपुर जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में मौका जांच किया गया। जिसमें खनिज रेत के अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पाये गये वाहनों पर खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा में उल्लेखित प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। विगत् 04 दिवस में खनिज रेत के अवैध परिवहन के 07 प्रकरण दर्ज किये गये है जिसमें 04 टैªक्टर पुलिस थाना लोदाम में, 02 टैªक्टर जशपुर में तथा 01 टैªक्टर पुलिस थाना कांसाबेल की अभिरक्षा में जप्ती किया जाकर रखा गया है।
इसी प्रकार आगे भी जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण संबंधित मामले की नियमित जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। पर्यावरण विभाग द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार वर्षा ऋतु (10 जून से 15 अक्टूबर 2024 तक) में राज्य की नदियों में रेत उत्खनन कार्य पर प्रतिबंध लगाया गया है। अतः जशपुर जिले के लोगों से अपील की जाती है कि पर्यावरणीय नियमों का पालन करते हुए वर्षा ऋतु में नदी से रेत का उत्खनन, परिवहन कार्य बंद रखें।