मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का नया कांड़ सामने आया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई पर एक महिला से 55 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगा है। मामला जमीन से जुड़ा है। राजस्थान की रहने वाली महिला गढ़ा गांव में जमीन लेना चाहती थी, लेकिन जमीन लेने के बहाने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई ने महिला से जमीन दिलाने के नाम पर 55 लाख रूपये हड़प लिए।
दरअसल, बागेश्वर महाराज के चचेरा भाई दीपेंद्र महाराज पर महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एसपी के नाम दिए आवेदन में महिला ने आरोप लगाया है कि तीन हजार रुपये स्वेयर फीट के हिसाब से उसे धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई दीपेंद्र गर्ग ने उसे प्लाट दिलवाया था। प्लाट की रजिस्ट्री तो करा दी गई लेकिन प्लाट का पता नहीं है। उसे प्लाट का कब्जा नहीं मिल सका है। जिसे लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
खबरों के अनुसार राजस्थान की रहने वाली दाडमी देवी गढ़ा गांव में जमीन लेने के लिए दीपेंद्र गर्ग से मिली थी। दोनों के बीच 30 वाई 50 वर्गफीट जमीन लेने की बात हुई। मामला फीट होने के बाद दाडमी देवी ने धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई को 45 लाख रूपये दे दिए। इसक बाद महिला ने दीपेन्द्र गर्ग को कुल 55 लाख रुपए नकद दिए, लेकिन महिला को जमीन नहीं मिली। महिला का आरोप है कि उनसे लगातार पैसे मांगे जा रहे है, जबकि जमीन की कीमत वे दे चुकी है। हालांकि आपको बता दें कि मामले की अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि, इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग राम ने एक टोल प्लाजा पर अपने साथियों के साथ टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट की थी। इससे पहले भी शालिग राम के कई विवादित मामले सामने आते रहे है। और अब उनके चचेरे भाई का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
महिला का कहना है कि पिछले साल जुलाई में वे बागेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए गई थीं। इस दौरान उन्होंने आसपास के लोगों से जमीन खरीदने के लिए रेट के बारे में जानकारी ली थी। उनका दावा है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई दीपेंद्र गर्ग और उनके मुनीम नरेंद्र शर्मा, ऋषि चौरसिया, और गौरीशंकर चौरसिया से मुलाकात हुई थी।
उनके अनुसार, दीपेंद्र गर्ग ने उन्हें 1500 वर्ग फीट का प्लॉट दिखाया था, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए तय की गई थी। उनका आरोप है कि दीपेंद्र गर्ग और उनके साथी फर्जी रजिस्ट्री करके 55 लाख रुपए का धोखाधड़ी साथी ने उसे प्लॉट की रेजिस्ट्री दिखाई।
बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि शिकायती आवेदन रविवार, 23 जून को आया था। उन्होंने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है और जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।