नरसिंहपुर : स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। गोटेगांव विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल ठेमी में सरपंच श्री मस्तराम गुमास्ता, प्राचार्य श्री गोविंद बड़कुर और श्री एचएस पटेल द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री के संदेशों का वितरण किया गया। सरपंच श्री गुमास्ता ने सभी विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे।
पीएम श्री हायर सेकेण्डरी स्कूल करकबेल में जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों की मौजूदगी में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तिलक एवं पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया गया। प्राचार्य श्री रघुवीर सिंह लोधी ने विद्यालय में राज्य स्तर पर विद्यार्थियों की उपलब्धियों व स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के संदेशों का वितरण किया। सभी छात्र- छात्राओं को नवीन शिक्षण सत्र की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना कर छात्र- छात्राओं को प्रेरित किया।
पीएम श्री हायर सेकेण्डरी विद्यालय एमएलबी नरसिंहपुर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान छात्राओं का स्वागत कर नि:शुल्क पाठ्य- पुस्तकों का वितरण किया गया। प्राचार्य श्रीमती आशा नेमा ने अभिभावकों के संदेश का वितरण किया। छात्राओं को अध्ययन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।