Home जशपुरनगर जशपुरनगर : चिरायु टीम ने सार्थक पहल से शीतल के घर में...

जशपुरनगर : चिरायु टीम ने सार्थक पहल से शीतल के घर में आई रौनक और खुशियॉ, किडनी के बीमारी ग्रसित प्रांजली पैंकरा का एम्स हॉस्पिटल रायपुर में कराया ईलाज, प्रांचली हुई स्वास्थ्य………………..

29
0
जशपुरनगर : कांसाबेल विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग के चिरायु टीम ने सार्थक पहल करते हुए ग्राम देवरी निवासी शीतल साय पैंकरा के घर में रौनक और खुशी लाई है। चिरायु टीम ने देवरी निवासी शीतल साय पैंकरा के पुत्री प्रांजली पैंकरा का एम्स हॉस्पिटल रायपुर में इलाज कराया गया। अब प्रांचली पैंकरा पूरी तरह स्वस्थ्य है। प्रांचली को किडनी की बीमारी थी। जिसके कारण पूरे शरीर में सूजन हो गया था। चेहरा भी सूजा हुआ था।
       विकासखण्ड कांसाबेल के ग्राम देवरी निवासी शीतल साय पैंकरा ने बताया कि उनकी 08 वर्ष की पुत्री प्रांजली पैंकरा का चेहरा और पूरे शरीर में सूजन हो गया था। जिसके कारण उनकी पुत्री को बहुत सारी परेशानी हो रही थी। उसे देखकर उनका पूरा परिवार बहुत दुखी हो जाता था। कांसबोल की चिरायचु टीम के द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री को किडनी की बीमारी है। शीतल साय पैंकरा ने बताया कि वे बहुत ही गरीब परिवार से हैं और बहुत ही मुश्किल से घर परिवार का खर्च चल रहा है। ऐसे में बड़ी जगह जाकर इलाज करा पाना उनके लिए संभव नहीं था। उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। चिरायु टीम कांसाबेल के द्वारा प्रांजली को पहले जशपुर जिला अस्पतला ले जाया गया। यहां प्राथमिक ईलाज के बाद उसे रायपुर एम्स हास्पिटल में इलाज कराया गया। अब शीतल साय पैंकरा की बेटी प्रांजली पूरी तरह स्वस्थ है। अब भी प्रांजली का ईलाज चल रहा है। उसे  स्वास्थ्य देखकर शीतल साय पैंकरा के परिवार वाले बहुत प्रसन्न है। उनके घर में रौनक आ गई है।  पैंकरा के पूरे परिवार वालों ने खुशी जाहिर करते हुए चिरायु टीम और स्वास्थ्य विभाग को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here