Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर शुभारंभ प्रदेश के परिवहन व स्कूल शिक्षा...

नरसिंहपुर : नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर शुभारंभ प्रदेश के परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने किया…………..

41
0

नरसिंहपुर : प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह माहेश्वरी भवन गाडरवारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। यह शिविर माहेश्वरी समाज गाडरवारा एवं लक्ष्मी नारायण मेमोरियल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

      सर्व सुविधाओं युक्त सुपर स्पेशलिटी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों को जांच, उपचार, दवाइयां, एंबुलेंस सुविधा, एक्स-रे, हृदय रोग, डिप्रेशन, सर्वाइकल, स्त्री रोग, हड्डी संबंधित समस्त रोग, माइग्रेन, स्पॉन्डिलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज किया गया।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस तरह का शिविर मरीज़ों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए किया जा रहा है यह प्रशंसनीय है। उन्होंने माहेश्वरी भवन के लिये दस लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा मंच से की।

      शिविर में एमबीबीएस एमडी जनरल मेडिसिन डॉ. राव अमन प्रताप सिंह, एमबीबीएस एमडी डीएनबी कार्डियो डॉ. पुष्पराज पटेल, एमबीबीएस एमएस डॉ. प्रांजल भारद्वाज, एमसीच न्यूरोसर्जन, डॉ. संतोष शर्मा एमडी गोल्ड मेडलिस्ट गाइनेकोलॉजिस्ट, डॉ. रविंद्र चौरसिया एमबीबीएस एमएस ऑर्थोपेडिक्स की टीम मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here