नरसिंहपुर : जल गंगा संवर्धन अभियान राज्य शासन की प्राथमिकता है। जल की एक- एक बूंद को सहेजने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान जिले में कुओं, तालाबों, बावड़ियों, नदियों एवं अन्य जलस्रोत व संरचनाओं के संरक्षण व पुनर्जीवन के लिए कार्य किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में जिले की सांईखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलोहाबड़ा के गौशाला के पास तालाब में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मप्र जन अभियान परिषद एवं जनपद पंचायत सांईखेड़ा द्वारा तालाब का गहरीकरण किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर सरपंच, सचिव, जीआरएस, वरिष्ठ समाज सेवी, नवांकुर संस्था, जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक और अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।
ग्राम भटेरा में नर्मदा नदी के तट पर सफ़ाई अभियान
जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिले में नुक्कड़ नाटक, रैली, श्रमदान, स्वच्छता, पौधरोपण आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी, अधिकारी व कर्मचारी, जनअभियान परिषद और बड़ी संख्या में ग्रामवासी अपना सहयोग दे रहे हैं।
इसी क्रम में जिले की ग्राम पंचायत भटेरा में जनपद पंचायत सांईखेड़ा एवं जनअभियान परिषद द्वारा नर्मदा नदी के तट पर श्रमदान कर घाटों की साफ़ सफ़ाई का कार्य किया गया। घाट से मिट्टी, पॉलीथिन, अनावश्यक पड़ी हुई वस्तुओं को हटाकर घाट को स्वच्छ किया गया।
इस दौरान सरपंच श्री राजू, समाजसेवी श्री शमशेर सिंह तोमर, श्री ईश्वर गुर्जर, सचिव, जीआरएस, जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री मोहन रघुवंशी और ग्रामवासी मौजूद थे।