नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र 17 के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा की मतगणना कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में सम्पन्न हुई।
विधानसभा 119- नरसिंहपुर की मतगणना के आंकड़ों के संकलन के पश्चात प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के दर्शन सिंह चौधरी को 98881, बहुजन समाज पार्टी के रामगोविंद बारुआ को 1254, इंडियन नेशनल कांग्रेस के संजय शर्मा संजू भैया को 52242, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के पंडित दिव्येन्द्र ब्रजमोहन दुबे एडव्होकेट को 663, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के माखन सिंह लोधी को 279, निर्दलीय ज्योति सुरेश झारिया को 154, निर्दलीय पत्रकार तिलक जाटव को 253, निर्दलीय पंडित ब्रजेश खेमरिया को 101, निर्दलीय मुकेश यादव को 147, निर्दलीय युवराज गव्हाड़े को 192, निर्दलीय राकेश रामप्रसाद रिकी को 647, निर्दलीय सरजेराव सहारे को 382 और इनमें से कोई नहीं (नोटा) को 1613 मत प्राप्त हुए।
विधानसभा 120- तेंदूखेड़ा की मतगणना के आंकड़ों के संकलन के पश्चात प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के दर्शन सिंह चौधरी को 70023, बहुजन समाज पार्टी के रामगोविंद बारुआ को 1308, इंडियन नेशनल कांग्रेस के संजय शर्मा संजू भैया को 56629, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के पंडित दिव्येन्द्र ब्रजमोहन दुबे एडव्होकेट को 936, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के माखन सिंह लोधी को 241, निर्दलीय ज्योति सुरेश झारिया को 135, निर्दलीय पत्रकार तिलक जाटव को 252, निर्दलीय पंडित ब्रजेश खेमरिया को 160, निर्दलीय मुकेश यादव को 200, निर्दलीय युवराज गव्हाड़े को 356, निर्दलीय राकेश रामप्रसाद रिकी को 955, निर्दलीय सरजेराव सहारे को 514 और इनमें से कोई नहीं (नोटा) को 1551 मत प्राप्त हुए।
विधानसभा 121- गाडरवारा की मतगणना के आंकड़ों के संकलन के पश्चात प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के दर्शन सिंह चौधरी को 94852, बहुजन समाज पार्टी के रामगोविंद बारुआ को 2111, इंडियन नेशनल कांग्रेस के संजय शर्मा संजू भैया को 43352, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के पंडित दिव्येन्द्र ब्रजमोहन दुबे एडव्होकेट को 726, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के माखन सिंह लोधी को 223, निर्दलीय ज्योति सुरेश झारिया को 479, निर्दलीय पत्रकार तिलक जाटव को 231, निर्दलीय पंडित ब्रजेश खेमरिया को 165, निर्दलीय मुकेश यादव को 210, निर्दलीय युवराज गव्हाड़े को 268, निर्दलीय राकेश रामप्रसाद रिकी को 617, निर्दलीय सरजेराव सहारे को 508 और इनमें से कोई नहीं (नोटा) को 1909 मत प्राप्त हुए।
इन तरह जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा की मतगणना के आंकडों के संकलन के पश्चात प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के दर्शन सिंह चौधरी को कुल 263756, बहुजन समाज पार्टी के रामगोविंद बारुआ को कुल 4673, इंडियन नेशनल कांग्रेस के संजय शर्मा संजू भैया को कुल 152223, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के पंडित दिव्येन्द्र ब्रजमोहन दुबे एडव्होकेट को कुल 2325, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के माखन सिंह लोधी को कुल 743, निर्दलीय ज्योति सुरेश झारिया को कुल 768, निर्दलीय पत्रकार तिलक जाटव को कुल 736, निर्दलीय पंडित ब्रजेश खेमरिया को कुल 426, निर्दलीय मुकेश यादव को कुल 557, निर्दलीय युवराज गव्हाड़े को कुल 816, निर्दलीय राकेश रामप्रसाद रिकी को कुल 2219, निर्दलीय सरजेराव सहारे को कुल 1404 और इनमें से कोई नहीं को कुल 5073 मत प्राप्त हुए।
मंडला संसदीय क्षेत्र की मतगणना सम्पन्न
लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत मंडला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में सम्पन्न हुई।
गोटेगांव विधानसभा की मतगणना के आंकडों के संकलन के पश्चात प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी से इंदर सिंह उइके को 1994, इंडियन नेशनल कांग्रेस से ओंमकार सिंह मरकाम को 44137, भारतीय जनता पार्टी से फग्गन सिंह कुलस्ते को 92321, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चंद्र सिंह कुशराम को 1013, भारत आदिवासी पार्टी चरन सिंह धुर्वे को 227, गोडवाना गणतंत्र पार्टी से महेश कुमार वट्टी को 862, स्मार्ट इंडियंस पार्टी से रामकुमार इनवाती (एडवोकेट) को 159, निर्दलीय अशोक सरैया को 157, निर्दलीय कलिया बाई काकोड़िया को 203, निर्दलीय घूरसिंह सल्लाम को 280, निर्दलीय अधिवक्ता देव सिंह कुमरे को 373, निर्दलीय डॉ. भाव सिंह टेकाम को 492, निर्दलीय राकेश सिंह ठाकुर को 1369, निर्दलीय सितार मरकाम को 871 और इनमें से कोई नहीं (नोटा) को 1299 मत मिले।
कलेक्टर द्वारा शांतिपूर्ण मतगणना के लिए आभार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले तथा पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने जिले में लोकसभा चुनाव निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने में सहयोग के लिए जिले के सभी मतदाताओं, अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं, राजनैतिक दलों, निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारी- कर्मचारियों, पुलिस बल, मीडिया प्रतिनिधियों समेत संबंधित सभी जनों के प्रति जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया है।