बैकुण्ठपुर जिला मुख्यालय की जनता की मांग है कि, कोरिया कलेक्टर ऐसे भ्रष्ट पटवारी की जांच करें। जिसके लड़के के द्वारा करोड़ो की जमीन खरीदी और बिक्री का अवैध कारोबार जारी है। यहां तक की अपने पिता का नाम बी.के. मिश्रा भी लिखना चालू कर दिया। जानकार सूत्र बताते है कि, इसके द्वारा एक बहुत बड़ा समूह बनाया गया है और इस समूह का सरदार बालमिक मिश्रा का सुपुत्र है। बाप के काली कमाई को लेकर भू-माफिया डोन बन चुका है।
वहीं एक रीवा पटवारी और बिहार का अशोक विश्वकर्मा आरा मिल चला रहा है। जो कि हरे-भरे हर्रा पेड़ को काट कर ले गया। अब देखना यह है कि, वन विभाग व राजस्व विभाग आरा मिल में लकड़ी जप्त कर पायेंगे या नहीं ? जानकार सूत्र बताते है कि, बालमिक मिश्रा व उनके पुत्र आरा मिल से लड़की को हटाने में जुटे हुए है। अब देखना यह है कि, कोरिया प्रशासन व वन मण्डल हर्रा पेड़ की लकड़ी को जप्त करता है या हटाने में सहयोग करता है ? अब यह भी देखना है कि, सात एकड जमीन पोटेडांड में व अन्य प्लाट करोड़ो में खरीदे गये है वह सभी जांच के दायरे में आयेंगे या नही ? इतना पैसा पटवारीगिरी में लूटा है। जिसका पूर्व में घुस लेते हुए विडियोग्राफी में पैसा लेते-देते देखा गया है। जिसकी फोटो काॅपी भी कोरिया कलेक्टर को वशिष्ठ टाइम्स के लेटर पैड के माध्यम से भेजा गया, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस संबंध पर कोरिया कलेक्टर को समय-समय पर याद दिलाते रहे है। अब तो इतना हो गया है कि, लोगों के द्वारा कोरिया कलेक्टर व पटवारी को लेकर बहुत बड़ी थू-थू भी हो रही है। इन सभी बिन्दुओं को लेकर महामहीम राज्यपाल रायपुर को भी अवगत कराया गया है। श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय जी को भी पत्र द्वारा अवगत कराया गया है। श्रीमान् राजस्व मंत्री रायपुर को भी अवगत कराया गया है। क्योकिं राजस्व विभाग का बहुत बड़ा स्टाॅम चोरी का मामला सामने आया है जिसमें हर्रा वन औषधि वृक्ष को देखकर भी नजर अंदाज कर दिया गया। और बैकुण्ठपुर जनता की मांग है कि, शासकीय कर्मचारी भू-माफियों का कोरिया जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण किया जाये। यह भू-माफिया जैसे दिखते है वैसे है नही। लोगों में चर्चा है कि, पूर्व में गुलाब कमरो की छत्रछाया थी। वही वर्तमान में माननीय विधायक का आर्शीवाद प्राप्त है। यह सभी चर्चाऐं व विचारधारा बैकुण्ठपुर की जनता की है।