Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त…………

नरसिंहपुर : लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त…………

38
0

नरसिंहपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना की निगरानी के लिए मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इस क्रम में आयोग द्वारा मण्डला  संसदीय क्षेत्र के लिए श्री नागेन्द्र पासवान और होंशगाबाद के लिए श्री सूरज कुमार रूकवाल को मतगणना प्रेक्षक बनाया गया है।

 

विधानसभावार मतगणना टेबल एवं राउंडों की जानकारी

लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत 4 जून 2024 को मतगणना कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में सम्पन्न होगी। मतगणना का कार्य प्रात: 8.00 बजे से प्रारंभ होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संसदीय क्षेत्र 14- मंडला के अंतर्गत आने वाली जिले की एक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव की मतगणना के कुल 17 टेबलें लगाई जायेगी। गोटेगांव विधानसभा के अंतर्गत कुल 254 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना की जायेगी।

       इसी तरह संसदीय क्षेत्र 17- होशंगाबाद के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा की मतगणना के लिए मतगणना स्थलों पर कुल 66 टेबलें लगाई जायेंगी। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 708 व 2 अतिरिक्त मतदान केन्द्रों के मतों की गणना की जायेगी।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर के कृषि उपज मंडी में होने वाली मतगणना के लिए संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर के लिए 18, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 120- तेंदूखेड़ा के लिए 15, तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 121- गाडरवारा के लिए 16 टेबल लगाई जायेगी। इसी तरह संसदीय क्षेत्र 14 मण्डला की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव के लिए 17 टेबल लगाई जायेगी।

14 राउंड में होगी मतों की गणना

       संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद एवं संसदीय क्षेत्र 14 मण्डला के लिए 04 जून 2024 को होने वाली मतगणना कुल 14- 14 राउंड में संपन्न होगी।

       मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मण्डला की विधानसभा गोटेगांव क्षेत्र-118 शेड क्रमांक एक बाया भाग, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होशंगाबाद की विधानसभा क्षेत्र- 119 नरसिंहपुर शेड क्रमांक 2 दाया भाग, विधानसभा क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा शेड क्रमांक 2 बाया भाग, विधानसभा क्षेत्र 121- गाडरवारा शेड क्रमांक 1 दाया भाग पर मतगणना स्थल बनाये गये है।

मतगणना पर्यवक्षेक, मतगणना सहायक व माईक्रो आब्जर्वर

       जिले की गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 66 मतगणना पर्यवेक्षक, 66 मतगणना सहायक व 66 माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 17 मतगणना पर्यवेक्षक, 17 मतगणना सहायक व 17 माईक्रो आब्जर्वर नियुक्ति किये गये हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर के अंतर्गत 18 मतगणना पर्यवेक्षक, 18 मतगणना सहायक व 18 माईक्रो आब्जर्वर, विधानसभा क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा के अंतर्गत कुल 15 मतगणना पर्यवेक्षक, 15 मतगणना सहायक व 15 माईक्रो आब्जर्वर, विधानसभा क्षेत्र 121- गाडरवारा के अंतर्गत 16 मतगणना पर्यवेक्षक, 16 मतगणना सहायक व 16 माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं।

गणना अभिकर्ता

       जिले की विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव, 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा के लिए 70 गणना अभिकर्ता नियुक्त किये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव हेतु प्रत्येक टेबिल के लिए 18 गणना अभिकर्ता, 119- नरसिंहपुर हेतु प्रत्येक टेबिल के लिए 19 गणना अभिकर्ता, 120- तेंदूखेड़ा हेतु प्रत्येक टेबिल के लिए 16 गणना अभिकर्ता और 121- गाडरवारा हेतु प्रत्येक टेबिल के लिए 17 गणना अभिकर्ता नियुक्त हैं।

मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मी अपने मोबाईल, मीडिया सेंटर तक ही ले जा सकेंगे

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना आगामी 4 जून को कृषि उपज मंडी परिसर नरसिंहपुर में होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल में गणना कक्षों में किसी भी प्रकार का मोबाइल, लैपटॉप, केलकुलेटर एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच आदि सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा गणना स्थल पर खाने-पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं जा सकेंगे।

      मतगणना स्थल पर प्राधिकृत प्रवेश पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मीडिया प्रतिनिधि अपने मोबाइल फोन मीडिया कक्ष तक ही ले जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र धारक मीडिया प्रतिनिधि मतगणना कक्ष में 3-4 व्यक्तियों के समूह में ही जा सकेंगे। मतगणना कक्ष में कैमरा स्टेण्ड या ट्रायपोड ले जाने की अनुमति नही हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार मीडिया सेंटर के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा सोनी को मीडिया सेंटर प्रभारी बनाया गया है। मतगणना कक्ष में चारों विधानसभाओं में गणना कार्य के अवलोकन के लिये कर्मचारी भी नियुक्त किये गये है। इसके अलावा चारों विधानसभाओं से राउण्डवार गणना पत्रक प्राप्त कर मीडिया सेंटर में उपलब्ध करवाने के लिये भी रनर नियुक्त किये गये है।

मतगणना स्थल पर धूम्रपान प्रतिबंधित

      निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी, अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर मोबाईल, धूम्रपान संबंधी वस्तुएं जैसे जर्दा, पान, सुपारी, पाउच, बीड़ी, सिगरेट आदि साथ ले जाना व इसका उपयोग करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम

लोकसभा निर्वाचन-2024 के संदर्भ में 04 जून 2024 को कृषि उपज मण्डी नरसिंहपुर में होने वाली मतगणना में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी माकूल इंतजाम किये जा रहे है। मतगणना स्थल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से त्रिचक्रीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

प्रथम सुरक्षा चक्र के अंतर्गत  गणना परिसर/ अहाते से 100 मीटर दूरी की पेरीफेरी से प्रारंभ होगा, जिसे पैदल क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया जायेगा। इस पेरीफेरी में वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यहाँ पर बेरीकेडींग व परिसर में प्रवेश द्वार की व्यवस्था होगी। यहाँ पर प्रवेश पाने के इच्छुक व्यक्ति के पहचान की जाँच होगी। अभ्यर्थी, उनके अभिकर्ता, गणना स्टॉफ तथा मीडिया पर्सन के एण्ट्रीपास / आई-कार्ड की जाँच कर प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश द्वार पर भीड़ को नियंत्रित एवं विनियमित करने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार चौरसिया की ड्यूटी कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर के मेन गेट क्रमांक एक पर लगाई गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री महेन्द्र कुमार पटेल की ड्यूटी कृषि उपज मंडी जाने वाले रास्ते मंडी तिराहे पर लगाई गई है।

       द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। यहाँ पर एण्ट्री पूर्व फ्रिस्किंग की जायेगी। माचिस, शस्त्र, अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाईल/आई-पेड, लेपटॉप या अन्य रेकार्डिंग डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्रकारों को प्राधिकार पत्र प्रदान किये गये है इसकी भी स्क्रीनिंग उपरांत प्रवेश होगा। प्राधिकृत मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक अपना मोबाइल, कैमरा इत्यादि ले जा सकते है।

       तृतीय सुरक्षा चक्र में आन्तरिक सुरक्षा चक्र गणना हॉल के प्रवेश द्वार पर होगा। इस पर सीएपीएफ की नियुक्ति होगी। यहां पर उचित फ्रिस्किंग व्यवस्था होगी, ताकि अनाधिकृत मोबाईल या सामग्री के साथ प्रवेश को रोका जा सके। मतगणना स्थल की संपूर्ण प्रक्रिया पर वीडियोग्राफी एवं सीसीटीव्ही के माध्यम से नजर रखी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here