Home धोखाधड़ी अगर आपके पास आएं ऐसे कॉल तो हो जाएं Alert, जानिए नए...

अगर आपके पास आएं ऐसे कॉल तो हो जाएं Alert, जानिए नए स्कैम पर सरकार का एक्शन! …………….

39
0

इंटरनेशनल स्कैम कॉल पर सख्ती, टीएसपी को जारी किए गए निर्देश

इन दिनों इंटरनेशनल स्कैम कॉल के मामले लगातार बढ़ रहे है। कई साइबर क्राइम और फाइनेंशियल धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए है। इसको देखते हुए सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। इंटरनेशनल स्कैम कॉल को टीएसपी द्वारा ब्लॉक किया जा रहा है। सरकार के इस आदेश के पीछे बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाना है।

पैकेजों का फर्जी झांसा देकर ठगी करना, भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में कई भारतीय इस जालसाजी के चलते लाखों और करोड़ों रुपये गंवा चुके हैं। इस धोखाधड़ी में, ठग सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं और जाली पुलिस या सरकारी अधिकारी बनकर फर्जी गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसे वसूलने की कोशिश करते हैं। इस बढ़ती हुई धोखाधड़ी से निपटने के लिए, भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं ताकि इस फर्जी गतिविधि को रोका जा सके और अपने नागरिकों की रक्षा की जा सके।

सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को भारतीय मोबाइल नंबर डिस्प्ले करने वाली सभी इनकमिंग इंटरनेशनल स्कैम कॉल को रोकने का निर्देश दिया है। दरअसल टेलीकॉम विभाग (डीओटी) ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि भारतीय नागरिकों को भारतीय मोबाइल नंबर दिखाकर इंटरनेशनल स्कैम कॉल कर रहे हैं। इससे और साइबर क्राइम और फाइनेंशियल धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे है।

इकॉनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) और दूरसंचार विभाग (DoT) मिलकर विदेशों से आने वाली फर्जी कॉलों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। ये कॉल करने वाले खुद को अक्सर NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो), CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) या ऐसे ही दूसरे सरकारी विभागों के अधिकारी बताते हैं। इसके अलावा, I4C माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि ठग सरकारी विभागों के फर्जी लोगो का इस्तेमाल न कर सकें। ठग अक्सर लोगों को फंसाने के लिए सरकारी विभाग का नाम लेकर भरोसा दिलाने की कोशिश करते हैं।

टेलीकॉम विभाग के बयान के अनुसार, ‘डीओटी और टेलीकॉम सेवा (टीएसपी) ने ऐसी इंटरनेशनल स्कैम कॉल की पहचान करने और उन्हें किसी भी भारतीय टेलीकॉम ग्राहक तक पहुंचने से रोकने के लिए एक प्रणाली तैयार की है। अब ऐसी आने वाली इंटरनेशनल स्कैम कॉल को रोकने के लिए टीएसपी को निर्देश जारी किया गया है।

ये धोखाधड़ी आमतौर पर ऐसे फोन कॉल से शुरू होती है, जो किसी भारतीय नंबर से आता हुआ लगता है। असली में ये ठग सोशल मीडिया या सीधे फोन करके लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं। कॉल स्पूफिंग नाम की तकनीक का इस्तेमाल करके ये अपनी आवाज बदल लेते हैं और सरकारी विभागों के अधिकारी बनकर बात करते हैं। वो आपको बताते हैं कि आपके नाम पर कोई पार्सल आया है जिसमें गलत चीज़ें हैं, जैसे ड्रग्स, नकली पासपोर्ट या ऐसी ही कोई गैरकानूनी चीज़। कभी-कभी ये ये भी कहते हैं कि, आपका कोई रिश्तेदार किसी अपराध या दुर्घटना में फंस गया है और उसे जेल में डाल दिया गया है।

हाल ही में देखा गया है कि बहुत से लोगों के पास पुलिस के नाम से वॉट्सऐप कॉल आती है। इसमें कॉल करने वाला व्यक्ति आपके परिवार के किसी सदस्य के किसी केस में फंसने की बात करता है। साथ ही कहता है कि अगर केस से बचाना है तो इतने रुपए अकाउंट में डाल दो। कुछ लोग पैनिक होकर पैसे ट्रांसफर भी कर देते हैं। कुछ समय बाद जब पता चलता है तो पाते हैं कि, कॉल करने वाला कोई पुलिस अधिकारी नहीं, बल्कि स्कैमर था और उसने वॉट्सऐप पर फर्जी आईडी बनाकर आपको कॉल किया था। ठगी के बाद जब आप साइबर सेल में शिकायत करते हैं, तब तक पैसे तो चले जाते हैं। साथ ही अपराधी भी पुलिस की पहुंच से काफी दूर पहुंच जाते हैं।

कोई भी कदम उठाने से पहले हमेशा फोन करने वाले की पहचान की जांच करें। उन कॉलों पर भरोसा न करें जो तुरंत पैसे या आपकी गोपनीय जानकारी मांगती हैं।

किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या पहचान की रिपोर्ट करने के लिए साइबर क्राइम वेबसाइट का इस्तेमाल करें। इससे अधिकारियों को धोखाधड़ी करने वालों को पकड़ने और उनके काम को बंद करने में मदद मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here