वहीं, पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बहस जारी है। एक तरफ जहां विपक्ष के नेता लगातार सरकार पर नक्सलियों के नाम पर ग्रामीणों की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं साय सरकार के मंत्री विपक्ष को जवाब भी दे रहे हैं। नक्सल उन्मूलन मामले में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के भी कई बयान सामने आ चुके हैं। तो वहीं अब इस मामले प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने बयान में कहा कि, प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से साय सरकार बनी है और सीएम विष्णुदेव के नेतृत्व में माओवादियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चल रहा हैं। बस्तर में भी अमन-चैन कायम होगा। बस्तर धरती का स्वर्ग है। आने वाले समय में बस्तर पर्यटन के एक बड़े केन्द्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। मंत्री चौधरी ने आगे कहा कि, हमारी सरकार आने के बाद केवल 5 महीनों में सुरक्षा बलों ने 120 माओवादियों को मार गिराया। 407 नक्सलियों की गिरफ्तारी और 404 ने आत्मसमर्पण किया है।