Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : कक्षा पांचवीं व आठवीं का पुनर्मूल्यांकन कार्य संपन्न, 1018 आवेदन...

नरसिंहपुर : कक्षा पांचवीं व आठवीं का पुनर्मूल्यांकन कार्य संपन्न, 1018 आवेदन का पुनर्मूल्यांकन कर ऑनलाइन प्रविष्टि का कार्य पूर्ण…………

92
0

नरसिंहपुर : शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी व डाइट प्राचार्य श्री एमआर खान के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर कक्षा पांचवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन के आधार पर पुनर्मूल्यांकन का कार्य शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस दौरान 1018 आवेदनों का पुनर्मूल्यांकन कर ऑनलाइन प्रविष्टि का कार्य किया गया।

      उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा केन्द्र मप्र भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन के आधार पर पुनर्मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा था।

      जिला मूल्यांकन नोडल अधिकारी यजुवेंद्र सिलावट ने बताया कि जिले में पांचवी एवं आठवीं के  पुनर्मूल्यांकन के लिए कुल 1018 आवेदन प्राप्त हुये। पुनर्मूल्यांकन के लिए कक्षा पांचवीं व आठवीं के विषयवार शिक्षकों, हेड वेल्युवर के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन कर ऑनलाइन एंट्री कार्य पूर्ण किया गया। पुनर्मूल्यांकन में बीआरसी ओपी राय, सहायक नोडल एचपी कोरी, स्ट्रांग रूम प्रभारी आरपी शर्मा, राजकुमार कुशवाहा, हेड वेल्यूवर देवेंद्र पटेल, प्रतीक लोधी दीपक श्रीवास्तव, राजा नामदेव, अनिल लोधी, मुकेश दीक्षित सहित मूल्यांकन कार्य में लगे कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here