अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी देश की नंबर वन बतलाने वाली कम्पनी है। परंतु कुछ दिन पहले बैकुण्ठपुर में क्रेक मकान के संबंध में कम्पनी के एजेंट व इन्जीनियरों को इसकी शिकायत की गयी थी। शिकायत में कहा गया था कि, हितग्राही विक्रेता से लगभग 1500 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट समय-समय पर जरूरत के हिसाब से लिया गया था। जिसके उपरांत नवनिर्माण मकान में क्रेक आना स्टार्ट हो गया है। जिसकी जिम्मेदारी विक्रेता एवं एजेंट व इन्जीनियरों को लेने की बात कहीं गयी थी। लेकिन इन सभी के द्वारा अभी तक कोई मुआवजा या रिपेरिंग का काम नहीं करवाया गया है। क्या अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी अपने ग्राहकों के साथ ऐसा ही धोखा करते रहेगी ? अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी अपनी क्वालिटी चेक करे या विक्रेता ने मिलावटी तो नही कि इस पर भी चेक करें। ताकि अल्ट्राटेक सीमेंट पर लोगों का भरोसा और विश्वास बने रहे। इस संबंध में कोई कार्यवाही व हितग्राही को मुआवजा नहीं मिलने पर समाचार क्रमशः बढ़ते रहेगी।