नरसिंहपुर : सीएम राइज एसडीएम विद्यालय नरसिंहपुर में 13 दिवसीय समर कैंप का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समर कैंप में मास्टर ट्रेनर्स के मार्गदर्शन में बच्चों ने मधुबनी पेटिंग, कैलीग्रॉफी, हस्तशिल्प आदि के अंतर्गत जो सीखा उसकी प्रर्दशनी का अवलोकन पालकों और विद्यालय के स्टॉफ द्वारा किया गया। बच्चों ने अपने हाथों से मधुबनी पेंटिंग से तैयार की गई टी शर्ट को पहने हुए थे, इसे क्रिएटिव कॉर्नर पर प्रदर्शित किया गया। साथ ही डांस ड्रामा संगीत वादन की प्रस्तुती बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसकी सराहना की।
इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के प्राचार्य श्री जीएस पटेल ने छात्रों द्वारा तैयार की गई नाटिकाओं और गीत- संगीत की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि सीएम राइज विद्यालय अपने उद्देश्यों में पूरी तरह से खरा उतर रहा है। उन्होंने सभी को शुभकामनायें प्रेषित की। इसी तरह पालकों ने भी बच्चों द्वारा समर कैम्प में सीखे गये विधाओं की प्रशंसा कर इसे छात्र हित में उल्लेखनीय कदम बताया।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्रीमती रामेश्वरी वर्मा, श्री नीरज जैन, श्री अनुभव कौरव, श्री मुरलीधर नायक, सुश्री श्रृति पटवा व श्री मनोज वैष्णव को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संचालन शिक्षक श्री महेन्द्र सिंह लोधी ने किया।
इस अवसर पर श्री प्रभात सिंह राजपूत, श्री अभिनव लखेरा, श्री देवेश वैध, श्री रामकुमार ठाकुर, श्री सोमनाथ घोषी और 120 प्रतिभागी मौजूद थे।
सीएम राइज विद्यालय सांईखेड़ा में प्राचार्य श्री चंद्रकांत विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान नृत्य, संगीत, खेल, पुस्तकालय, आर्ट्स एंड क्राफ्ट, समर कैंप प्रभारी श्री भानु राजपूत, प्रशिक्षक अनुराग द्विवेदी, आदित्य द्विवेदी, रिया श्रीवास, रीतेश अवस्थी मौजूद थे।