नरसिंहपुर : लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से समस्त शासकीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी ने बताया कि समर कैम्प का आयोजन 20 दिवसीय 13 मई से 13 जून 2024 की अवधि में प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जायेगा। इसमें प्रचलित खेलों में से चयनित खेलों का प्रशिक्षण, पेंटिंग, डांस, संगीत, विद्यार्थियों की अभिरूचि के अनुसार अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां, ऊर्जावान एवं खेल में रूचि रखने वाले शिक्षकों का चयन किया जायेगा।
विद्यार्थियों की समर कैम्प में सहभागिता हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म में पालक की सहमति, गतिविधियों की मॉनिटरिंग, विद्यालय स्तर पर संचालित गतिविधियों की रिपोर्ट दिए गए गूगल फार्म पर प्राचार्य द्वारा प्रेषित की जाये। प्रतिभागी विद्यार्थियों की संख्या एवं उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों एवं शिक्षकों के नाम के साथ समस्त जानकारियों संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं।