Home बैकुण्ठपुर मुख्यालय बैकुण्ठपुर : जिला छोटा और पुलिस प्रशासन द्वारा वसूली ज्यादा ?…………..

बैकुण्ठपुर : जिला छोटा और पुलिस प्रशासन द्वारा वसूली ज्यादा ?…………..

62
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय दो ब्लॉक का हो चुका है परंतु पुलिस विभाग यातायात द्वारा जोरो से वसूली जारी है। राज्य शासन द्वारा यातायात विभाग वालों को आर्टिका चार वाहन गाड़ी दिया गया है। जिससे डूमरिया से लेकर नगर तक और नगर से लेकर बचरा पोंड़ी रोड तक वसूली की जा रही है। आम जनता यातायात वालों से इतना पीड़ित हो चुके है कि, कुछ लोग तो अपने मोटर साइकल तक को छोड़ जाते है जब पैसा हो जाता है तब लेने आते है। यातायात विभाग पूरे दिन में चार से दस हजार रूपये तक वसूली कर लेते है। परंतु शासकीय रसीद कुछ पहचान वाले लोगों को ही काटते है। यातायात पुलिस वाले जमगहना जायसवाल होटल में बैठकर चाय-नास्ता करते है। क्या यातायात पुलिस वाले खर्चे अपने पॉकिट से करते है या फिर वसूली से करते है ? जानकार सूत्र बताते है कि, यातायात पुलिस वाले बोलते है कि, यह पैसा हमें ऊपर अधिकारियों को भी देना पड़ता है। इस प्रकार यातायात पुलिस वाले लोंग ड्राइव पर जाने वाले और मोटर साइकल में जाने वालों को भी नहीं छोड़ते। इसी प्रकार बैकुण्ठपुर थाना सिटी कोतवाली में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक को अग्नि कांड में शिकायत किये हुए महीनो हो चुकी है। परंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। क्या सिटी कोतवाली अपने उच्च अधिकारियों के जांच पर भी नजर अंदाज कर देते है। क्योंकि पुलिस वालों को मात्र पैसे से संबंध है। एक पुलिसकर्मी को लगभग 25-40 हजार वेतन मिलता होगा। परंतु 10-15 लाख के कार में घुमते है और अपने परिवार की शान-शौकत के लिए समान खरीदते है। क्या वेतन वाला पैसा व ऊपरी कमाई को सुरक्षित रखते है। यहां तक की सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर में एक हलवदार द्वारा अपने किस भाई को 10-15 लाख का मकान रनई में बनवा रहे है ? क्या यह पैसा वसूली, कर्जा या वेतन का है ? हवलदार को शिकायत पर जांच के लिए कितनी बार बोला जा चुका है। पर हलवदार उस शिकायत को 1 माह से दबा कर रखे हुए है। क्योंकि अनावेदक पैसे वाला है। हो सकता है कि, हवलदार ने उस मोटे आसामी को देखते हुए पैसा ले लिया होगा। इस कारण से शिकायत की जांच नहीं हो पा रही है। इसलिए कहां जाता है कि, जिला छोटा परंतु पुलिस विभाग अपना कोटा पूरा कर रहे है। सोचने वाली बात है कि, अपने दो ब्लॉक जिले को पुलिस विभाग की लापरवाही से या पैसे को लेकर कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ऐसा कौन सा हवलदार है जो कि शिकायत करने पर भी जांच में लापरवाही कर रही है। इसका विस्तार से खुलासा नाम सहित समय आने पर किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here