Home मध्यप्रदेश नरसिंहपुर : कृषि उपज मंडी में स्थापित स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था...

नरसिंहपुर : कृषि उपज मंडी में स्थापित स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों की ड्यूटी…………

55
0

नरसिंहपुर :  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत 26 अप्रैल 2024 को मतदान समाप्ति के पश्चात ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। स्ट्रांग रूम सील हो जाने के पश्चात मतगणना का कार्य 4 जून 2024 तक स्ट्रांग रूम से बाहर एवं मंडी परिसर में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राजपत्रित अधिकारियों, सहायक अधिकारियों एवं भृत्यों की ड्यूटी लगाई गई है।

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने पूर्व में जारी आदेश में लगाये गये राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन कर नवीन आदेश जारी किया है। उक्त दल डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार चौरसिया के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में अपना कार्य सम्पादित करेंगे।

      जारी नवीन आदेश के अनुसार 2, 7, 12, 17, 22 व 27 मई व एक जून को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक क्रीड़ा अधिकारी पीजी कॉलेज नरसिंहपुर श्री अर्पित सक्सेना, सहायक ग्रेड- 3 खाद्य शाखा श्रीमती विनीता वर्मा व भृत्य जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर श्री प्रहलाद परते, दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक सहायक प्राध्यापक पीजी कॉलेज नरसिंहपुर श्री सतीश बैस, मंडी उप निरीक्षक तेंदूखेड़ा श्री विनोद अग्रवाल व भृत्य जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर श्री टीकाराम चौधरी और रात्रि 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक व्हीएएस उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें नरसिंहपुर डॉ. अखिल गजभिये, श्रम निरीक्षक श्रम पदाधिकारी नरसिंहपुर श्री ऋषि कुमार पटैल व भृत्य श्री बैनीप्रसाद ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है।

      इसी तरह 3, 8, 13, 18, 23, 28 मई व 2 जून को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक व्हीएएस उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं नरसिंहपुर डॉ. श्रेया दुबे, सहायक ग्रेड 3 कृषि उपज मंडी करेली श्री राजेश परिहार व भृत्य जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर श्री संतोष डेहरिया, दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक सहायक यंत्री राअबाई सागर नहर संभाग गोटेगांव श्री प्रशांत कुमार, सहकारी निरीक्षक उपायुक्त सहकारिता नरसिंहपुर श्री शितांशु धुर्वे व भृत्य जिला संयोजक जनजाति विभाग नरसिंहपुर श्री रूपेश साहू और रात्रि 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक सहायक जिला आबकारी अधिकारी नरसिंहपुर श्री उमेश कुमार मिश्रा, श्रम निरीक्षक श्रम पदाधिकारी नरसिंहपुर श्री नीरज कुमार पटेल व भृत्य मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नरसिंहपुर श्री देवराज की ड्यूटी लगाई गई है।

      इसी तरह 4, 9, 14, 19, 24, 29 मई व 3 जून को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक अनु. अधि. लाईट मिशनरी नलकूप नरसिंहपुर श्रीमती लक्ष्मी जयसवाल, लिपिक कृषि उपज मंडी गोटेगांव श्री विनय पांडे व भृत्य मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नरसिंहपुर श्री पंकज पटेल, दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राअबालोसा नहर संभाग करेली/ नरसिंहपुर श्री निखलेश द्धिवेदी, सहकारी निरीक्षक उपायुक्त सहकारिता नरसिंहपुर श्री संजय दुबे व भृत्य मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नरसिंहपुर श्री सुरेन्द्र कुमार मेहरा और रात्रि 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राअबालोसा नहर संभाग नरसिंहपुर श्री देवेन्द्र डेहरिया, श्रम निरीक्षक श्रम पदाधिकारी, श्री अंकित श्रीवास्तव व भृत्य मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नरसिंहपुर श्री खेमचंद सराठे की ड्यूटी लगाई गई है।

      इसी तरह 5, 10, 15, 20, 25 व 30 मई को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक परियोजना अधिकारी एकीकृत परियोजना नरसिंहपुर श्रीमती पुष्पा मधकोरिया, सहायक ग्रेड 3 महिला बाल विकास नरसिंहपुर श्री अजय चौकसे व भृत्य बरगी नहर नरसिंहपुर श्री विकास अहिरवार, दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्राचार्य, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नरसिंहपुर श्री बालमुकुंद बघेल, सहकारी निरीक्षक सहायक आयुक्त सहकारिता नरसिंहपुर श्री गोपाल प्रसाद अहिरवार व भृत्य भू- अभिलेख नरसिंहपुर श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव और रात्रि 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक प्रधानपाठक शासकीय एमएलबी कउमा विद्यालय नरसिंहपुर श्री शंकरलाल चौधरी, सहायक ग्रेड 3 कलेक्ट्रेट नरसिंहपुर श्री पुरूषोत्तम मेहरा व भृत्य सहकारिता नरसिंहपुर श्री नवीन उमरे की ड्यूटी लगाई गई है।

      इसी तरह 6, 11, 16, 21, 26 व 31 मई को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला वाणिज्य कर अधिकारी नरसिंहपुर सुश्री दुर्गेश नंदिनी, सहायक ग्रेड 3 कृषि विभाग नरसिंहपुर श्री अजय नेमा व भृत्य अंतव्यवासायी कार्यालय नरसिंहपुर श्री नितिन ठाकुर, दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक उमाशि शासकीय उमावि उमरिया चिनकी श्री बृजेश कुमार पटवा, सहायक ग्रेड 3 सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कार्यालय नरसिंहपुर श्री आशीष सोनी व भृत्य राअबा लोधी नहर नरसिंहपुर श्री प्रशांत और रात्रि 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक उमाशि शासकीय उमावि केरपानी श्री सुगम कुमार लोधी, लिपिक जिला योजना मंडल नरसिंहपुर श्री राहुल सिंह ठाकुर व भृत्य जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग नरसिंहपुर श्री प्रदीप चौकसे की ड्यूटी लगाई गई है।

      जारी आदेश के अनुसार उक्त दल अपने निर्धारित ड्यूटी दिनांकों व समय पर कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में बनाये गये स्ट्रांग रूम स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करना सुनिश्चित करेंगे। स्ट्रांग रूम के बाहर संधारित उपस्थिति लागबुक में हस्ताक्षर करेंगे। प्रभारी अधिकारी निगरानी, सुरक्षा निर्धारित ड्यूटी के दौरान यह सुनिश्चित करें कि कृषि उपज मंडी परिसर में अनाधिकृत व्यक्ति बिना परिचय पत्र के प्रवेश न करे। प्रभारी, अधिकारी निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित ड्यूटी अनुसार ड्यूटी समय पूर्ण होने के पश्चात अगले राजपत्रित अधिकारी निगरानी, सुरक्षा के ड्यूटी में उपस्थित होने के पश्चात ही परिसर के बाहर निकलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here