Home धोखाधड़ी अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी एक धोखा है नवनिर्माण मकान के आधार पर ?…………

अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी एक धोखा है नवनिर्माण मकान के आधार पर ?…………

192
0

अल्ट्राटेक सीमेंट विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी बतलाने वाली कम्पनी है जिसका करोड़ो और अरबो में टर्न ओवर होता है। परंतु कोई जरूरी नहीं है कि, करोड़ो मकान अल्ट्राटेक सीमेंट से बन रहे हो। और किसी भी कम्पनी में केमिकल मिला कर बनाया जाता हो, उसमें 19-20 हो सकता है। ऐसा ही एक मकान बैकुण्ठपुर में स्थित है। जो कि गुप्ता सीमेंट व रॉड(छड़) विक्रेता से लगभग 1500 बोरी क्रय किया गया था। उपभोक्ता के द्वारा उस सीमेंट के आधार पर मकान जगह-जगह पर क्रेक बताया गया। जिसको कम्पनी के ऐजेंट व इन्जीनियरों द्वारा उस मकान का निरीक्षण किया गया। उन्होनंे अपने अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी का बचाव किया। इन्जीनियर कम्पनी में कार्यकर्ता है उन्होनें अपने कम्पनी का बचाव किया। और अपने सीमेंट को सही बताया। उन्होनें कम्पनी के कार्यकर्ता होने का पूरा लाभ दिखाया। किसी भी प्रकार उपभोक्ता को आश्वासन न देकर उपभोक्ता को खर्चे में डालना चाह रहे है। यह कम्पनी कहां तक इस सीमेंट को लेकर लोगों को गुमराह करेगी। ये कम्पनी नंबर वन सीमेंट का खोखला प्रचार कर रही है। अल्ट्राटेक कम्पनी उपभोक्ता को मकान का नुकसान व रिपेरिंग का भुगतान कराने का निर्देश दें। यह क्रेक मकान के आधार पर समाचार प्रकाशित किया जा रहा है। उपभोक्ता को कम्पनी किसी प्रकार का राहत न देने पर नियमित समाचार को प्रकाशित किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी की होगी। खाली विज्ञापन लम्बा-लम्बा दिखाने से कम्पनी ईमानदार नहीं होती। कम्पनी ने अपना मुनाफा निकाला व सीमेंट विक्रेता ने भी अपना प्रोफिट । अब उपभोक्ता के ऊपर पूरा भार आ गया। यह समाचार मकान के क्रेक के संबंध में है। अल्ट्राटेक सीमंेट कम्पनी अपने अधिनस्त लोगों को निर्देश दे।
समाचार क्रमशः …….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here