Home कोरिया कोरिया : एक हजार से अधिक मतदाताओं ने डाक मतपत्र से किया...

कोरिया : एक हजार से अधिक मतदाताओं ने डाक मतपत्र से किया मतदान………….

81
0

कोरिया : लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 कोरबा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 03 बैकुंठपुर में अनिवार्य सेवा, पुलिस बल, नगर सैनिक, वन विभाग के कर्मचारी, अधिकारी द्वारा सुविधा केन्द्रों पर उपस्थित होकर एवं होम वोटिंग के दौरान डाक मतपत्र से विगत दिनों मतदान किए थे। साथ ही निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों को कर्त्तव्य प्रमाण-पत्र भी जारी किया गया था।

उक्ताष्य की जानकारी डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी द्वारा दी गई पुलिस विभाग, नगर सैनिक, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग तथा अन्य जिले के फार्म-12 तथा 85 वर्ष व उससे अधिक उम्र के मतदाता एवं 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को फार्म 12 घ-डी कुल 468 पोस्टल बैलेट जारी की गई थी, जिसमें से 382 मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र से मतदान किए गए थे, इसी तरह 978 मतदान दलों को ईडीसी जारी की गई थी, जिसमें से 863 मतदाताओं ने मतदान किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here