Home राजनिति 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव साल का सबसे बड़ा इवेंट………

2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव साल का सबसे बड़ा इवेंट………

185
0

Happy New Year 2019: जानिए साल 2019 क्यों होगा दुनिया के लिए खास?

लोकसभा चुनाव से लेकर क्रिकेट वर्ल्डकप तक 2019 में भी कई अहम चीजे होने वाली हैं. आइए जानते हैं 2019 में वो कौन सी चीजें हैं, जिसपर रहेगी दुनियाभर की नजर.
आज यानी सोमवार को साल का आखिरी दिन है. नया साल शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. 31 दिसंबर को रात के 12 बजते ही लोग नए साल के जश्न में डूब जाएंगे. साल 2018 लोगों के लिए बेहद खास रहा. चाहे वे सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसलें हो या बॉलीवुड में मीटू कैंपेन या फिर पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव ही क्यों न हों, साल 2018 में ऐसी बहुत सी चीजें हुई जिससे काफी कुछ बदल गया.

इस लिहाज से साल 2019 भी बेहद खास माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव से लेकर क्रिकेट वर्ल्डकप तक 2019 में भी कई अहम चीजे होने वाली हैं. आइए जानते हैं 2019 में वो कौन सी चीजें हैं, जिसपर रहेगी दुनियाभर की नजर.

लोकसभा चुनाव 2019

2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव साल का सबसे बड़ा इवेंट माना जा रहा है. ये चुनाव अप्रैल-मई के महीने में होंगे. यही वो चुनाव होंगे जिसमें लोग अगले पांच साल के लिए केंद्र सरकार का चुनाव करेंगे. इस बार जो स्थिति नजर आ रही है, उसके मुताबिक मुकाबला बीजेपी और विपक्ष के महागठबंधन के बीच होगा. कांग्रेस के नेतृत्व में लगभग पूरा विपक्ष एकजुट होकर महागठबंधन बनाएगा और बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरेगा.

7 राज्यों में चुनाव

लोकसभा चुनाव के अलावा देश के सात राज्यों, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी चुनाव होने हैं. वैसे तो जम्मू कश्मीर में चुनाव 2021 में होने थे, लेकिन साल 2018 में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद राज्य में 2019 में ही चुनाव होंगे. जम्मू कश्मीर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here