जशपुरनगर : जशपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। मतदान हेतु 6 मई सोमवार को विधानसभावार मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिसे लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इसी कड़ी में पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री देने व वापस लेने के दौरान ड्यूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। ठाकुर शोभा सिंह कॉलेज में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने चुनावी सामग्री वितरण व वापिस लेने के दौरान ड्यूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी स्टाफ को मतदान सामान देने व मतदान के बाद सामान जमा करते समय ध्यान रखने वाली बातों को विस्तार से समझाया। अधिकारियों ने कहा कि सामान लेते व देते समय यह जरूर सुनिश्चित किया जाए कि सभी दस्तावेज व सामान लिस्ट के अनुसार पूरा हो। पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेत भी दिए जाएंगे। सामान वापसी के समय सभी दस्तावेत व मशीनों की सील अच्छी प्रकार चौक करें। सामान लेते समय पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा गया फार्म 17 सी व डायरी के सभी कॉलम पूरे भरे हो। उन्होंने बताया कि फार्म 17 सी का कॉलम 7 के आंकड़े पूरे भरे हो तथा फार्म पर पोलिंग एजेंटों के हस्ताक्षर जरूर होने चाहिए। इसके अलावा पीठासीन अधिकारी की डायरी पूरी भरी हो तथा डायरी का कॉलम 10 जरूर चेक करें। वितरण जमा की टीम, सीलिंग टीम,रनर और डाटा एंट्री टीम को भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत तीसरे चरण में 07 मई को जिले की तीनों विस क्षेत्रों में मतदान होना है। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है।