नरसिंहपुर : लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी आदेश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी व एडीपीसी रमसा श्री अनिल व्योहार के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण समर कैंप का आयोजन असेम्बली हाल नरसिंहपुर में किया जा रहा है।
समर कैंप का शुभारंभ उत्कृष्ट प्राचार्य श्री जीएस पटेल, जिला योग प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार ढिमोले, जिला योग समिति के अध्यक्ष श्री एसके चतुर्वेदी, डॉ. अंजिता वर्मा, श्रीमती शिखा ठाकुर एवं श्री प्रभात राय की उपस्थिति में किया गया।
यह समर कैंप प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योग प्रशिक्षण एवं ध्यान प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। योग गतिविधियों में योग प्रशिक्षक श्री देवेन्द्र कुमार ढिमोले के द्वारा यौगिक प्रार्थना तथा विभिन्न प्रकार की सूक्ष्म यौगिक क्रियाएं, आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। योग से संबंधित महत्वपूर्ण बतो बताई और श्रीमती शिखा ठाकुर द्वारा ध्यान का अभ्यास कराया गया। शांति पाठ के द्वारा योग क्लास का समापन किया गया। अंत में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री पटेल ने योग का महत्व बताया। प्रथम दिवस 60 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें शिक्षक, छात्र- छात्राएं एवं अन्य नागरिक मौजूद थे।