The Accidental Prime Minister: मनमोहन सिंह बोलेंगे तो स्पेशल स्क्रीनिंग करा सकते हैं- अनुपम खेर
The Accidental Prime Minister के विवाद पर अनुपम खेर का पलटवार, सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग कोई नहीं कर सकता
आगामी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर बढ़ते विवाद के बीच फिल्म के मुख्य अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को पास कर दिए जाने के बाद, किसी को भी फिल्म रिलीज के पहले दिखाने के लिए पूछने का अधिकार नहीं है.
शुक्रवार को, महाराष्ट्र राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे पाटिल ने फिल्म के निर्माता को एक पत्र भेजकर फिल्म की रिलीज के पहले उसकी एक विशेष स्क्रीनिंग की मांग की थी. उन्होंने गुरुवार को जारी किए गए फिल्म के ट्रेलर में ‘तथ्यों की गलत प्रस्तुति’ पर आपत्ति जताई थी.
इस मुद्दे पर अपना विचार रखते हुए फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने मीडिया से कहा, ‘किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वो रिलीज़ होने से पहले हमें अपनी फिल्म उन्हें दिखाने के लिए कहे. यह फिल्म इसी नाम की एक किताब पर आधारित है, और यह तथ्यों पर आधारित है. हमने इसके अधिकार खरीदे हैं और सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है. सब कुछ सार्वजनिक था… अब, लोगों को इस पर दिक्कत कैसे हो सकती हैं? मुझे आखिर किसी के लिए इसकी स्क्रीन क्यों करनी चाहिए? हमने इसे सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) को दिखाया है, यही काफी है.’