Home राजनिति डॉ. रमन सिंह ने कहा कि लोकसभा में हम पूरी ताकत आएंगे……….

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि लोकसभा में हम पूरी ताकत आएंगे……….

205
0

भाजपा के सभी 15 विधायक बैठेंगे और एक मिनट में तय हो जाएगा नेता प्रतिपक्ष: डॉ. रमन सिंह

छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा की बैठक बुधवार को राजधानी रायपुर में आयोजित की गई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा की बैठक बुधवार को राजधानी रायपुर में आयोजित की गई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल हुए. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में पूर्व सीएम डॉ. रमन ने कहा कि दीनदयाल एक चिंतक, प्रेरक थे. उन्हें कांग्रेस पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर हटा रही. वैचारिक रूप से इसमें कोई दिक्कत नहीं है. अगर कांग्रेस ऐसा करती है, तो यह ठीक नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक पर कहा कि बैठक में आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई, कैसे मोर्चा की एक्टिव कर जनता के बीच 7 अलग अलग कार्यक्रम किये जाएंगे. चुनाव नतीजों के बाद सरकार बदली है. कई जगहों से यह शिकायत आ रही है कि सरकार युवा मोर्चा के कुछ नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि लोकसभा में हम पूरी ताकत आएंगे. बीजेपी से नेता प्रतिपक्ष के निर्णय पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का निर्णय जल्द होगा. इसके लिए दिल्ली से पर्यवेक्षक आएंगे, सभी 15 विधायक बैठेंगे और एक मिनट में यह निर्णय हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here