Home मध्यप्रदेश नरसिंहपुर : चना एवं मसूर उपार्जन केन्द्र………….

नरसिंहपुर : चना एवं मसूर उपार्जन केन्द्र………….

39
0

नरसिंहपुर राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी उपार्जन नीति और भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत रबी सीजन 2023- 24 व विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर चना एवं मसूर उपार्जन का कार्य 26 मार्च से 31 मई 2024 तक की अवधि में किया जाना है।

      जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से चना एवं मसूर उपार्जन कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिये जिले में किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 25 गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।

      इस सिलसिले में करेली तहसील के अंतर्गत प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित रामपिपरिया हेतु सेन्ट्रल वेयरहाउस कठौतिया व आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिल्हेटी हेतु स्वनिर्मित गोदाम तीन- ए करेली बस्ती को खरीदी केन्द्र बनाया गया है। तहसील गाडरवारा के अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्यादित खुलरी हेतु ऋषभ वेयरहाउस कामती- गाडरवारा, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित करेली हेतु नायक देवी प्रभा वेयरहाउस लिंगा बरमान रोड, विपणन सहकारी समिति चीचली हेतु जय किशन वेयरहाउस, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बोहानी हेतु श्री रघवंशी वेयरहाउस कौडिया, बृहत्ता सेवा सहकारी संस्था गाडरवाड़ा हेतु, एमपीडब्ल्यूएलसी गाडरवारा कैम्पेस गाडरवारा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित हेतु नर्मदा वेयरहाउस भौरझिर और सेवा सहकारी समिति हर्रई हेतु जैन वेयरहाउस अजंसरा को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

      तहसील गोटेगाँव के अंतर्गत प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित मेख हेतु केजीएन वेयरहाउस उमरिया, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित इमलिया (कामती) हेतु श्री शिवशक्ति एग्रो वेयरहाउस पिंडरई, बृहत्ता सेवा सहकारी संस्था गोटेगांव हेतु मॉ रेवा वेयरहाउस बगासपुर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित सर्रा हेतु जय मारूति वेयरहाउस सर्रा लाठगांव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सालीवाडा हेतु राव वेयरहाउस कंजई, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित मगरधा हेतु ओम वेयरहाउस बौछार, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बढ़ैयाखेड़ा हेतु बुद्धेश्वर एग्रो लॉजिस्टिक वेयरहाउस सांकल को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

      तहसील तेंदूखेड़ा के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित मुर्गाखेड़ा हेतु श्री मॉ वेयरहाउस लोलरी राजमार्ग, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित हिरनपुर (बरमान) हेतु समर्थ सहारा वेयरहाउस चॉवरपाठा, सेवा सहकारी समिति सर्रा हेतु अमलतास एण्ड कंपनी वेयरहाउस रमपुरा, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बिलहेरा हेतु हरसिद्धी वेयरहाउस बिलहरा, सेवा सहकारी समिति बिल्थारी और हरिओम वेयर हाउस हेतु भूमि वेयरहाउस डोभी ईश्वरपुर को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

      तहसील नरसिंहपुर के अंतर्गत बृहत्ता सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर हेतु अंश वेयरहाउस निंदनी, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित नयागांव हेतु श्री वृंदावन पंडा वेयरहाउस नयागांव धमना और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कोसमखेड़ा हेतु अयान वेयरहाउस भैंसा को खरीदी केन्द्र बनाया गया है। सांईखेड़ा के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था रमपुरा हेतु केशवानंद वेयरहाउस पालीखैरी को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

      किसानों से अपील की गई है कि वे भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट रकीम अंतर्गत रबी सीजन 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में समर्थन मूल्य पर चना एवं मसूर उपार्जन हेतु पंजीकृत मोबाइल नंबर से स्लाट बुक कर अपने नजदीकी उपार्जन केन्द्र पर उपज विक्रय कर सकते हैं। यह जानकारी उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नरसिंहपुर ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here