काॅग्रेंस का भविष्य कैसा होगा ?
2018 की चुनाव में जिन-जिन राज्यों में काॅग्रेंस पार्टी की सत्ता आई है, जनता का विचार है की, काॅग्रेंस की सत्ता आने से समाज का एक समुदाए बढ़-चढ़ गया है, अब वह समुदाए आम जनता से ऐसे लिहाजे में बात करते हैं, की जैसे राज्य के मुख्यमंत्री उसी समुदाए के हों देखने को यह भी मिलता है, की कुछ छुटभईया काॅग्रेंस की लेटर पैड को दिखाकर प्रशासन को चमकाने का प्रयास कर रहे हैं, इससे आने वाले लोक सभा चुनाव में ऐसे ही लोग काॅग्रेंस पार्टी का भविष्य अंधकार में डालेगें, लोगों का कहना है की, क्या काॅग्रेंस पार्टी के समर्थक एक ही समुदाए के लोगों को अपना सम्बधी मानते हैं, अगर मानते होगें तो जैसे 2013 में विधानसभा चुनाव में जो हश्र हुआ था, वैसा ही न हो जाए, काॅग्रेंस के लोगो को अपनी विचार धारा बदलना होगा, जैसे एक कहावत है की, हिन्दु मुस्लिम सीख इसाई आपस में हैं भाई भाई, इस कहावत को ध्यान रखते हुए लोक सभा चुनाव लडेगें तो सफलता मिल सकती है, अगर एक ही समुदाए को बढ़ावा देगें तो अभी तो 47 के ही हैं पुरी उम्र खतम हो जाएगी लेकिन गद्दी नहीं पा सकेंगे, यह सब समाज के विचार हैं।