नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत जिले को मतदान में नम्बर वन बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
रंगोली, स्लोगन व पेंटिंग के माध्यम से दिया मतदाताओं को मतदान करने का संदेश
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण संस्थान गाडरवारा के छात्र- छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया। हायर सेकेण्डरी स्कूल खुलरी व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुलरी, पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल मोहद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलिया गोटेगांव के कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, शासकीय हाईस्कूल हिरनपुर, शासकीय हाई स्कूल रामपिपरिया, हाईस्कूल मर्रावन, शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहटा, उत्कृष्ट विद्यालय नरसिहपुर में रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया। शासकीय हाईस्कूल राखी भैंसा विकास खंड गोटेगांव, शासकीय हाई स्कूल काशीखैरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा बासादेही में छात्र- छात्राओं ने रंगोली व पेंटिग बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा के छात्र- छात्राओं ने स्लोगन लेखन के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश दिया और जनपद पंचायत सांईखेड़ा में सेल्फी प्वाइंट बनाकर सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने दिया मतदान का संदेश
विधानसभा गाडरवारा में मां सरस्वती स्व सहायता समूह की महिलाओं, सुभाष वार्ड में कल्पना स्वसहायता समूह एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा मां दुर्गा के प्रांगण में उपस्थित होकर मतदान की शपथ लेकर अन्य लोगों को भी मतदान करने का आग्रह किया। नेहरू वार्ड गोटेगांव एवं नगर परिषद तेन्दूखेड़ा में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश।
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता जागरूकता व्याख्यान का आयोजन
आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय करेली के राष्ट्रीय सेवा जना द्वारा मतदाता जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एके बाजपेयी ने नव मतदाता छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए सभी से मतदान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवाज और अवसर देता है। मतदान उन मौलिक अधिकारों में से एक है जो हमारा देश हमें प्रदान करता है। महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता नोडल अधिकारी डॉ. तिलक सिंह राजपूत ने उपस्थित सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
खेतिहर मजदूरों और ग्रामीणजनों को दिलाई मतदाता जागरूकता शपथ
जिला प्रशासन द्वारा गठित मतदाता जागरूकता टीम द्वारा ग्रामीण अंचल में नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता शपथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपिपरिया, चिनकी, उमरिया में जिला प्रशासन द्वारा गठित मतदाता जागरूकता टीम द्वारा खेतिहर मजदूरों और ग्रामीणजनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
कौशल प्रशिक्षण संस्थान गाडरवारा के छात्र- छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और प्रेरक नारे भी लगाये। यह रैली गाडरवारा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलिया- गोटेगांव के कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली और घर- घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।